20 जून से भारत इंग्लैंड के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत करने के लिए भारत मैदान में उतरेगा। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। मई के दूसरे हफ्ते में बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। लेकिन इन सब के बीच में सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाजी खेमे से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। दरअसल बुमराह को किस खिलाड़ी का मिलेगा साथ कौन सा खिलाड़ी बनेगा बुमराह का जोड़ीदार लिए जानते हैं।
20 जून से मैदान में आमने-सामने होंगे इंग्लैंड और भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैच सीरीज 20 जून से शुरू हो जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिगलें में खेला जाएगा। वही इसका फाइनल मुकाबला 31 जुलाई को ओवल के क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई मैं के दूसरे हफ्ते में टीम का ऐलान कर सकती है। इंडियन टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा इस खिलाड़ी का साथ
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे और पर गेंदबाजी के लिए जिस गेंदबाज का नाम सबसे ज्यादा सामने निकल कर आ रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा है। आईपीएल 2025 में गुजरात की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कृष्णा ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह सबसे ज्यादा यानी की 19 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर भी 31 रनों के नुकसान पर 4 विकेट कर रहा है। हालांकि आईपीएल से पहले वह अपने आखिरी टेस्ट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बनकर टूटे थे प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी बार अपना टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेला था। इस दौरान उन्होंने दो पारियों में बेहतरीन गेंदबाजी का मुआइना पेश करते हुए एक के बाद एक छह विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों ही इनिंग्स में तीन-तीन विकेट लिए थे और इसी को ध्यान में रखकर बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल कर सकती है।