घरेलू क्रिकेट से आईपीएल और आईपीएल से टीम इंडिया का सफर किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। मैदान पर कई बार अग्नि परीक्षा देने के बाद ही किसी भी प्लेयर को टीम इंडिया की जर्सी पहनने को मिलती है। हालांकि युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए किसी सीनियर खिलाड़ी को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसने कभी रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का सपना देखा था। खुद के ख़राब प्रदर्शन से यह सपना ही रह गया।
रोहित शर्मा को रिप्लेस करना चाहता था यह खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालने वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बैटमैन यशस्वी जयसवाल ने रिप्लेस करने का सपना देखा था। लेकिन यह सपना आईपीएल 2025 में खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख चकनाचूर होता हुआ दिखाई दे रहा है।
आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से चारों तरफ तारीफें लूटने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला मौजूदा सीजन में पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। पंजाब के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले को छोड़ दें तो यशस्वी अब तक खेले गए सभी मुकाबले में बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं।
आईपीएल में नही चल रहा बल्ला
टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले में मैच का पासा पलटने वाले यशस्वी जयसवाल कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही टीम को एक मजबूत शुरुआत देने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन मौजूदा आईपीएल में उनका प्रदर्शन टीम में उनकी जगह पर खतरे को भी मंडरा रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हो सकता है की टीम इंडिया में खिलाड़ी को आने वाले मैचों में अपनी जगह बनाने में भी काफी मुश्किल हो जाए। बता दे कि यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा गया था।
इस सीजन में जायसवाल का प्रदर्शन
बात अगर सीजन में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की करें तो खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल 2025 में अब तक आठ मुकाबले खेलते हुए आठ पारियों में 139.55 के स्ट्राइक रेट और 38.38 के एवरेज के साथ 307 रन बनाए हैं। हालाकिं यशस्वी अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ मैच एक रन बनाकर आउट हो गए थे तो वही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके बल्ले से मैच 29 रन निकले थे। लगातार अपने बल्ले से छोटे-छोटे स्कोर देने वाले यशस्वी का खराब प्रदर्शन न सिर्फ उनके सपने को चकनाचूर कर सकता है। बल्कि उनकी जगह पर भी खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है।