शतक, शतक, शतक..खत्म हुआ इंतजार, रोहित की जगह लेने आया लगातार 5 शतक ठोकने वाला खिलाड़ी, इंग्लैंड की पिटाई के बाद वापसी
शतक, शतक, शतक..खत्म हुआ इंतजार, रोहित की जगह लेने आया लगातार 5 शतक ठोकने वाला खिलाड़ी, इंग्लैंड की पिटाई के बाद वापसी

भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज की कमी नहीं रही है. लेकिन कभी-कभी टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ भी कुछ वजह से अचानक टीम से गायब हो जाते है. भारतीय टीम के लिए अभी कुछ सही नहीं चल रह है. भारत घर में न्यूजीलैंड से हार मिली फिर असुत्रेलिया की हार ने WTC फाइनल से बाहर कर दिया. ऐसे में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई सीनियर बल्लेबाज का खराब फॉर्म.

भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से गुजर रहे है उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है. उनके पर अब प्रदर्शन के दबाव बन चुके है. यहाँ तक अब टेस्ट से संन्यास की भी खबरे भी आ रही है.

खत्म हुआ इंतजार, रोहित की जगह लेने के तैयार हुआ यह खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट टीम में रोहित के खराब फॉर्म के बाद अब उनको टीम में जगह मिलना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे म रोहित के जगह के लिए बैकअप तैयार हो चुका है, दरअसल यह खिलाड़ी भारतीय टीम से खेल चुके करुण नायर है. जिन्होंने हाल ही में विजय ट्रॉफी में खेलते हुए लगातार 6 मैच में 5 शतक ठोक चुके है. इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से कोहराम मचा रखा है.

वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस घरेलु टूर्नामेंट में में करुण ने 122 रन, 112 रन, तमिलनाडु के खिलाफ ,नाबाद 111 रन, , नाबाद 163 रन, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी खेली है.

जो रोहित-विराट नहीं कर करुण ने इंटरनेशनल मैच में किये ये काम

बता दें करुण नयार भारतीय टीम से कुल 6 टेस्ट मैच खेल चुके है वह वो कारनामा कर चुके है जो अब तक रोहित-विराट ने भी नहीं किया है. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर धुनाई की थी उन्होंने तिहरा शतक ठोका है. करुण ने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए थे. जिसमे 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह करुण का तीसरा ही टेस्ट मैच था. वह आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम के लिए खेले. हालाँकि इसके बाद उनको मौका नहीं मिला और 7 साल से टीम इंडिया से बाहर रहे है.

ALSO READ:IND vs ENG: संजू बाहर, रिंकू सिंह को ODI में मौका, केएल-श्रेयस की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम