Posted inक्रिकेट, न्यूज

51 गेंदों पर जड़े 116 रन, संन्यास से आईपीएल में की वापसी तो आज भी नीलामी में मिलेंगे 40 करोड़, फिटनेस में धोनी भी पीछे

आईपीएल

दुनिया की सबसे बड़ी लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग को कौन जानता हैं। ये लीग दुनिया भर में मशहूर है। फ्रेंचाइजी के द्वारा आईपीएल ऑक्शन के दौरान खूब पैसों की बारिश की जाती हैं। खिलाड़ी को लेकर फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वार भी देखने को मिलता है। एक ऐसे खिलाड़ी की बात हो रही है जो अगर आज संन्यास से वापसी कर ले तो फ्रेंचाइजी के बीच अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लग जाए।

ऐसे में ऐसा कौन सा लोकप्रिय खिलाड़ी है जिसके लिए फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वार देखने को मिलेगा। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर आईपीएल के ऑक्शन में ये खिलाड़ी शामिल हो जाए तो इस खिलाड़ी की बोली 40 करोड़ तक लग सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी की बोली लगती 40 करोड़ रूपयेः

360 डिग्री के नाम से मशहूर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी के बारे में कौन नहीं जानता होगा, क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी जो मैदान के चारों ओर क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं। आईपीएल में जिस खिलाड़ी का जितना बड़ा नाम होता है उसकी बोली भी उतनी ही बड़ी लगती है।

आईपीएल 2025 की बात की जाए तो इस बार के ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली 27 करोड़ रूपये की ऋषभ पंत के ऊपर लखनऊ ने लगाई थी। लेकिन ये 27 करोड़ भी एबी के सामने कम है अगर वो ऑक्शन में शामिल हो जाए तो उनके लिए फ्रेंचाइजी 40 करोड़ तक खर्च करने के लिए तैयार हैं। एबी डिविलियर्स ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबले में सराहनीय पारी खेली जिस कारण टीम को जीत मिली।

41 साल की उम्र में जड़ा शतकः

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की उम्र भले ही 41 साल हो गई है। इसके बाद भी वो बल्ले से कमाल कर रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेलते हुए एबी ने महज 51 गेंदो पर ही 116 रन बना ड़ाले।

कुछ ऐसे हैं एबी के आईपीएल के आंकड़ेः

एबी डिविलियर्स के आईपीएल के आंकड़ों पर नजर ड़ाले तों उन्होंने अपना आईपीएल करियर दो ही टीमों के साथ समेट दिया है। शुरूआती समय में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन साल 2011 में वो बैंगलोर टीम के साथ जुड़े और अंत तक बैंगलोर के साथ ही जुड़े रहें।

आईपीएल में उन्होंने कुल 184 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 170 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.70 की औसत से 5162 रन मारे हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.68 का रहा।

ALSO READ:IND VS SL: ईशान किशन, शुभमन गिल की वापसी, रवि बिश्नोई को मौका, Sri Lanka के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...