रणजी में भी नही चल रहा बल्ला, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड का बन गया हिस्सा, अब चयनकर्ता को भुगतना होगा खामियाजा
रणजी में भी नही चल रहा बल्ला, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड का बन गया हिस्सा, अब चयनकर्ता को भुगतना होगा खामियाजा

टीम इंडिया को हाल ही में बार्डर-गावस्कर ट्राफी में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई किसी प्रकार की खिलाड़ियों के प्रति नरमी नहीं बरत रही है. इसी कारण टीम के बड़े खिलाड़ी भी अब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है. रणजी ट्राफी के 6वें राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन इसमें भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनकी रणजी ट्राफी तो छोड़ दीजिए, कोई भी टी-20 लीग में इस खिलाड़ी को कोई भी टीम नहीं शामिल करेगी.

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं. जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी कारण बार्डर-गावस्कर ट्राफीके 5 वें मैच से रोहित शर्मा ने टीम से खुद हटने का फैसला कर लिया था. इस मैच में एक बार फिर से कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गाया था.

आस्ट्रेलिया में फेल हुए रोहित

रोहित शर्मा ने सीरीज का पहला और आखिरी मैच नहीं खेला था. तीन मैचों के दौरान उन्होंने महज 6 की औसत से 31 रन बनाए थे. वहीं उनका घरेलू मैदानों में भी बल्ला काफी समय से शांत है. इसी कारण बीसीसीआई खिलाड़ियों पर सख्ती बरते हैं. जिसके चलते खिलाड़ियों को ऱणजी में हिस्सा लेना पड़ रहा है, लेकिन रोहित शर्मा का इसमें भी बल्ला मौन ही नजर आया है.

रणजी में फ्लॉप हुए रोहित

रोहित शर्मा एक बार फिर से रणजी ट्राफी में फ्लॉप ही साबित हुए हैं. रोहित ने इस दौरान दोनों पारियों में महज 31 रन ही बनाएं. जिसके कारण अब रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए संन्यास ले लें. ऐसा क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है. टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा चैंपियंस ट्राफी में कर रहे है. क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्राफी के बाद खेलना निश्चित नहीं है क्योंकि वो अब संन्यास के बारे में सोच रहे हैं.

ALSO READ:आईपीएल 2025 से पहले संन्यास से वापसी कर रहे एबी डिविलियर्स ने बताया कौन होगा इस सीजन RCB का नया कप्तान!