विदेशी मैदान पर जहां एक तरफ भारत और ENGLAND के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है तो वहीं दूसरी तरफ ENGLAND काउंटी चैंपियनशिप भी खेली जा रही है। जिसमें भारत के कई सारे खिलाड़ियों ने न सिर्फ हिस्सा लिया है बल्कि रेड बॉल क्रिकेट में वह अपना दमदार जलवा भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी ऐसा है। जिसने ENGLAND काउंटी क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी का मुआयना पेश करते हुए न सिर्फ शतक ठोका है बल्कि यह खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से चर्चा का विषय बना हुआ है।
ENGLAND के मैदान पर छाया भारतीय टीम का यह खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा है। जो इस समय ENGLAND काउंटी क्रिकेट में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं काउंटी चैंपियनशिप 2025 में हैंपशायर की ओर से खेलते हुए तिलक वर्मा ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके दम पर न सिर्फ उनकी टीम ने मैच में वापसी की बल्कि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज की जमकर पिटाई करते हुए यह शतक पूरा किया।
काउंटी क्रिकेट में तिलक वर्मा का दूसरा शतक
तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू एक्सेस के खिलाफ शतक बनाकर किया था लेकिन इसके बाद वोस्टरशायर के खिलाफ दोनों पारियों में उन्होंने 56 और 47 का स्कोर बनाया तो वही नॉटिंघमशायर के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा। हालांकि साउथेप्टन में जारी मैच में नॉटिंघम की टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 778 रन घोषित की है जिसके जवाब में दूसरी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए हैं जिसमें तिलक वर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली है।
भारतीय टीम में वापसी के लिए पेश की दावेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम ने लगातार बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड में कई सारे युवा खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया गया है तो वही करुण नायर जैसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है हालांकि करुण नायर मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं जिसके बाद उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में तिलक वर्मा की नजर भी टेस्ट टीम में जगह बनाने पर है तिलक का रेड बॉल मैं रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैं 20 मुकाबला खेलते हुए 31 पारियों में 1407 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।