Team India: इन दिनों यूएसए और वेस्टइंडीज (USA vs WI) में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) चल रहा है। इस विश्व कप में भारत समेत 20 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें कई टीमें ऐसी है, जिनमें भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। यदि बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों को मौका दे देती, तो शायद आज यही क्रिकेटर नीली जर्सी में भारत (Team India) की ओर से खेलते हुए दिखाई देते। आइए जानते हैं, तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में।
1.मोनांक पटेल
मोनांक पटेल (Monank Patel) गुजरात के रहने वाले है। उनका माता-पिता अब भी गुजरात में रहते हैं। उन्होंने अंडर 19 में गुजरात का प्रतिनिधित्व भी किया है, लेकिन इसके बाद जब उन्हें आगे मौका नहीं मिला। तो वें यूएसए शिफ्ट हो गए। जहां उन्होंने अब तक 47 वनडे मैच में 32.86 की औसत के साथ 1446 रन बनाए हैं, जबकि 27 टी-20 मैच में उनके नाम 507 रन रहे। वें इस सीजन यूएसए आई कप्तानी भी कर रहे हैं।
उन्होंने अब हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाकर यूएसए की जीत में अहम योगदान निभाया। अब उनकी कप्तानी टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है, अगर बीसीसीआई ने उन्हें मौका दिया होता तो आज वो टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होते।
सौरभ नेत्रावलकर Team India के लिए खेल चुके हैं अंडर-19 क्रिकेट
इस टी20 विश्व कप में यदि अब तक सबसे कोई चर्चित नाम रहा है तो वह सौरभ नेत्रावलकर का ही है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में 18 रन बचाकर टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सौरभ यूएसए नहीं बल्कि मुंबई के रहने वाले है। वें अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
3. विक्रमजीत सिंह
नीदरलैंड के इस खिलाड़ी का जन्म पंजाब में हुआ है। यह खिलाड़ी पिछले काफी लंबे समय से नीदरलैंड की टीम का हिस्सा बना हुए हैं। वहीं वे इन दिनों भी टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रहे हैं। अब तक खेले गए 2 मुकाबले में उन्होंने 34 रन बनाए हैं। नेपाल के खिलाफ उनके बल्ले से 22 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ विक्रमजीत ने 12 रन बनाए।
अब तक खेले गए 32 वनडे मैच में उन्होंने 31.09 की औसत के साथ 964 रनों को अपने नाम किया है। इसके अलावा 16 टी-20 मैच में उन्होंने 13.93 की औसत के साथ 209 रन बनाए हैं, अगर उन्हें भारत से मौका मिला होता तो आज वो टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होते।
ALSO READ: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 3 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम