आईपीएल के समापन में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा हुआ है। 3 जून को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद Team India को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही Team India के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इसके बाद Team India में काफी खलबली देखने को मच रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले न सिर्फ टीम को एक नया कप्तान मिलेगा। बल्कि विराट की जगह नंबर चार पर गंभीर किस खिलाड़ी को देंगे।
टेस्ट फॉर्मेट में Team India का नया कप्तान
रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई जल्दी Team India के लिए नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। हालांकि इस पद के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी बताया गया है कि गिल जल्द ही कप्तानी संभाल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह केएल राहुल और ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में दावेदार है। लेकिन बीसीसीआई और गंभीर की पहली पसंद गिल हैं। 23 में को बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ Team India का ऐलान कर सकती है और साथ ही इसी दिन कप्तान के नाम पर भी मोहर लग जाएगी।
आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहे ये खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे के लिए टॉप 4 बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है। ओपनिंग के लिए यशस्वी और केएल राहुल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ओपनिंग करते हुए नजर आए थे और सफल भी हुए थे।
यशस्वी और राहुल आईपीएल में भी शानदार फार्म में चल रहे हैं यशस्वी ने 13 मैच खेलते हुए 523 रन बनाए हैं, तो वहीं राहुल 11 मैचों में 493 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
हालांकि वह टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी है राहुल ने गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर दोबारा से अपनी फॉर्म में वापसी की थी।
नंबर तीन और चार पर यह जोड़ी मचाएगी धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ नंबर तीन पर गुजरात टाइटस की ओपनर खिलाड़ी साईं सुदर्शन और टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि साईं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जहां पहले नंबर पर मौजूद है तो वही गिल गुजरात की कप्तानी करने के साथ-साथ 12 माचो में 601 रन बना चुके हैं। ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालने के साथ-साथ गिल विराट कोहली की जगह भी ले सकते हैं।