Virat Kohli indian cricket Team
विराट कोहली से 36 का आंकड़ा रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, किंग कोहली की कप्तानी में खत्म हुआ था इनका करियर

12 मई को क्रिकेट के दिग्गज सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, इसके कुछ ही दिनों पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद क्रिकेट के दिग्गजों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई थी. अब ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के एक ही फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे.

वनडे क्रिकेट में ही ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अगस्त महीने में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज प्रस्तावित है, इसमें ये दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रतिभा के आगे वो बौने साबित हो गए और उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. अब हो सकता है कि चयनकर्ता उनको टीम में शामिल करें.

Virat Kohli से 36 का आंकड़ा रखते हैं ये खिलाड़ी

आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो काफी प्रतिभावान खिलाड़ी थे, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के कारण उनकी टीम में जगह बनती हुई नहीं दिखी.

साईं सुदर्शनः

पहला नंबर पर नाम आता है सांई सुदर्शन का, जिन्होंने सांई सुदर्शन आईपीएल में इस बार धमाल मचा रहे हैं, वो गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं. साईं सुदर्शन टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

साईं ने पिछले दो साल में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रर्दशन किया. फिर चाहे आईपीएल हो या काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप, देवधर ट्रॉफी से लेकर ईरानी ट्रॉफी में साईं ने अपने दमदार प्रर्दशन से चयनकर्ताओं की ओर अपना ध्यान खींचा है.

ऋतुराज गायकवाड़ः

दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आता है, ऋतु ने भी अपने प्रर्दशन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. इस आईपीएल में चेन्नई की ओर से अगर कोई बल्लेबाज ने प्रभावित किया तो वो ऋतुराज गायकवाड़ ही थे, लेकिन एक मैच के दौरान उनको चोट लग गई थी जिस कारण वो आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.

ऋतु ने अपना डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. इस मैच में उनको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और उन्होंने महज 19 रन बनाएं. अभी तक गायकवाड़ ने महज 4 मैच ही खेले हैं.

करूण नायरः

तीसरे नंबर पर नाम आता है करूण नायर का, एक आईपीएल मैच में वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में आए और अपने क्रिकेटिंग शॉट से सभी को चौंकाया.

इस मैच के बाद से ही उनका नाम सुर्खियों में आया. वो पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं, इसके बावजूद उनको टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.

ALSO READ: 7 टेस्ट मैच चुका भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने थामा विदेशी टीम का हाथ, विदेशी धरती पर मचा रहा कोहराम, पहले ही मैच में जड़ा शतक