Posted inक्रिकेट, न्यूज

मिचेल स्टार्क के बाद T20 विश्व कप 2026 से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में 1 भारतीय

Mitchell Starc T20 World Cup 2026
मिचेल स्टार्क के बाद T20 विश्व कप 2026 से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में 1 भारतीय

साल 2026 में श्रीलंका और भारत की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही खिलाड़ियों ने संन्यास लेने की शुरुआत कर दी हैं। कुछ समय पहले जहां वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा की है। हालांकि अब वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को शुरू होने में लगभग 5 महीने का समय बचा हुआ है और ऐसे में कुछ खिलाड़ी मौजूद है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं कौन है वह पांच खिलाड़ी  डालते हैं एक नजर….

T20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

इस कड़ी में सबसे पहला नाम 2022 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे क्रिस जॉर्डन का आता है। हालांकि इस खिलाड़ी को पिछले वर्ल्ड कप के बाद टीम में मौका नहीं दिया गया था। वहीं इस बात की खबरें भी काफी ज्यादा तेज है कि यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप से पहले कभी भी सन्यास का ऐलान कर सकता है।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं, केन विलियमसन ने जून 2024 में न्यूजीलैंड की T20 और वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

इसके साथ ही 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय अनुबंध को भी ठुकरा दिया था, जिसके बाद खबरें थी कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है। लेकिन अभी तक उन्होंने ऑफीशियली चीज का ऐलान नहीं किया है, वहीं इस बात की खबरें भी तेज हैं कि यह खिलाड़ी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

स्टीव स्मिथ

इस कड़ी में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का आता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से सेमीफाइनल में हार के तुरंत बाद स्टीव ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करती थी, तो वहीं 2024 से T20 प्रारूप में उनके लिए टीम अपने दरवाजे भी बंद कर चुकी है।

हालांकि भविष्य में उनकी जगह टीम बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी सामने आ चुकी है। जिसमें स्टीव का नाम शामिल नहीं है। 36 साल के स्टीव स्मिथ खराब फिटनेस के चलते टेस्ट क्रिकेट से तो दूरी बना चुके हैं।

युजवेंद्र चहल

इस कड़ी में में चौथा नाम भारत के बेहतरीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का आता है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का चल हिस्सा रहे थे और आखिर उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेला था।

चहल 2023 के बाद से भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने है तो चहल जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम भी इस कड़ी में शामिल है। रिजवान पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है।

हालांकि रिजवान 33 साल के हो चुके हैं और उनकी वापसी भी ना के बराबर दिखाई दे रही है ऐसे में रिजवान सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

Read More : T20 WORLD CUP 2026 में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा? हो गया ऐलान, संजू या पंत का नही है नाम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...