WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला नजदीक आ रहा है, इस साल कुल 9 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमे सिर्फ 2 टीमें ही फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इसके अब तक के 2 फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, पहले फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था और दूसरे फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और इन दोनों ही फाइनल में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने वाली 9 टीमों में से सिर्फ 2 टीम ही फाइनल में पहुंचेंगी, बाकी 7 टीमों का सफर यहीं खत्म हो जायेगा. अब तक के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 4 टीमों का सफर पूरी तरह से खत्म हो चूका है अब इन टीमों का फाइनल खेलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
1.इंग्लैंड के लिए WTC FINAL खेलना मुश्किल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में 18 मैच खेले हैं, जिसमे से उन्हें 9 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 8 मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच ड्रा रहा है.
इंग्लैंड के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम का पीसीटी 43.06 है, वहीं टीम का पॉइंट्स 93 का है. अब इंग्लैंड को 4 मैच और खेलने हैं, जिसमे 1 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है, तो वहीं 3 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, अगर इंग्लैंड ये सभी मैच जीत लेता है, तो भी उसका पीसीटी 57.95 का होगा, जो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नही है.
2. बांग्लादेश की टीम का भी WTC FINAL खेलना मुश्किल
बांग्लादेश की टीम की बात करें तो मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. बांग्लादेश ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमे सिर्फ 3 में जीत तो 5 में हार का सामना करना पड़ा है, बांग्लादेश के अब 33 पॉइंट्स हैं, तो पीसीटी 34.38 का है.
बांग्लादेश को इस चक्र में अब कुल 4 मैच और खेलने हैं, जिसमे 2 मैच साउथ अफ्रीका और 2 मैच वेस्टइंडीज की टीम से होगा. अगर बांग्लादेश की टीम ये सभी 4 मैच जीत जाती है, तो उसका पीसीटी 56.25 का हो जायेगा, लेकिन फाइनल खेलने के लिए टीम को 60 से ज्यादा का पीसीटी मेंटेन करना होगा, ऐसे में बांग्लादेश की टीम का भी WTC FINAL खेलना मुश्किल है.
3.पाकिस्तान की टीम भी WTC FINAL की रेस से है बाहर
पाकिस्तान टीम की बात करें तो पिछले कुछ समय में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमे से उसे सिर्फ 3 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान का पीसीटी 25.93 का है और वो 28 पॉइंट्स के साथ नंबर 8 पर मौजूद है.
पाकिस्तान को अभी 5 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिसमे इंग्लैंड के खिलाफ 1, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच होने हैं, ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम ये सभी मैच जीत जाती है, तो भी उसका पीसीटी 60 के आसपास नही हो पायेगा, ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
4.वेस्टइंडीज की टीम भी WTC FINAL की रेस से है बाहर
वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में वेस्टइंडीज ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमे सिर्फ 1 मैच जीत सकी है, जबकि 2 मैच ड्रा हुए हैं, तो 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
इसकी वजह से वेस्टइंडीज का पीसीटी 18.52 है, जबकि टीम के पॉइंट्स की बात करें तो 20 पॉइंट्स हैं. वेस्टइंडीज को इस चक्र में अभी 4 मैच और खेलने हैं, जिसमे 2 मैच पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. ऐसे में अगर वेस्टइंडीज ये सभी मैच जीत भी जाती है, तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (WTC FINAL) खेलना नामुमकिन है.
ALSO READ: WTC Final, POINT TABLE: पाकिस्तान समेत ये 4 देश WTC फाइनल से बाहर, अब फाइनल के करीब पहुंचे ये 2 देश