IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने के साथ ही यह अपने रोमांचक मोड़ पर आकर खड़े हो गई है। इस टूर्नामेंट के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टूर्नामेंट में कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं। जिन्हें करोड़ों में तो खरीदा गया लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। यह खिलाड़ी अभी तक बेंच गर्म करते हुए ही नजर आ रहे हैं। जानिए कौन है IPL 2025 में यह 4 अनकैप्ड प्लेयर।
मुशीर खान
इस कड़ी में IPL 2025 का सबसे पहला नाम आता है सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का। मुशीर खान डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे ऊपर ही क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। वहीं उन्हें T20 मैचों में बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। पंजाब में इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा था। पहले पांच बल्लेबाजों में उन्हें फिट करना पंजाब की टीम के लिए लगभग टेढ़ी खीर सा साबित होता हुए दिखाई दे रहा है। जिसकी चलते ही यह खिलाड़ी अभी तक बेंच गर्म करते हुए ही नजर आए हैं।
वैभव सूर्यवंशी
IPL 2025 के मेगा एक्शन में करोड़ों रुपए में विकेट 13 साल के इस बच्चे को राजस्थान रॉयल्स ने मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में 42 गेंद पर 31 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए अर्धशतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया है। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंद में शतक लगाकर वह हर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस खिलाड़ी को राजस्थान के साथ एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब उनकी लखनऊ के खिलाफ मौका दे दिया गया है.
स्वास्तिक चिकारा
आईपीएल 2024 में स्वास्तिक दिल्ली कैपिटल का हिस्सा थे। लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइज 30 लाख रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया हैं। लेकिन स्वास्तिक अभी तक IPL 2025 में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।
वंश बेदी
इस कड़ी में चौथा और आखिरी नाम आता है सीएसके के युवा बल्लेबाज वंश वेदी का। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश पिछले साल मेगा एक्शन में सीएसके ने इस खिलाड़ी को 55 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन IPL 2025 में इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह खिलाड़ी येलो जर्सी में अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं।