Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG सीरीज के बाद टीम इंडिया से होगी इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, कोच गौतम गंभीर ने दिया अल्टीमेटम

IND vs ENG team india gautam gambhir
IND vs ENG सीरीज के बाद टीम इंडिया से होगी इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, कोच गौतम गंभीर ने दिया अल्टीमेटम

भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में पीछे है। आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा। 31 जुलाई से खेला जाने वाले इस टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) के पास सीरीज को बराबरी करने का मौका है। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में सफल हो जाती है, तो सीरीज ड्रा हो जाएगी.

वेस्टइंडीज दौरे से Team India से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी

इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को विंडीज दौरा करना है, जिसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम (Team India) 2 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेलेगी तो वहीं दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को खेलेगी। ऐसे में ये माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर जिन खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन नहीं किया है उनको इस सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ऐसे में वो तीन कौन से खिलाड़ी हैं, जिनको टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul  Thakur) का इस सीरीज में निराशाजनक प्रर्दशन रहा जिसके कारण विंडीज दौरे पर उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर को दो बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन नहीं कर पाए।

लीड्स में उनको टीम में शामिल किया गया तो उनके बल्ले से रनों का सूखा समाप्त नहीं हुआ। दोनों इनिंग में महज 5 रन ही बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो पहली इनिंग में एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए हालांकि दूसरी इनिंग में दो विकेट लेने में सफल रहे।

दूसरी बार उनको मैनचेस्टर टेस्ट में टीम में शामिल किया गया, इस टेस्ट में उन्होंने बल्ले से तो 40 रन बनाए, लेकिन गेंद से इस बार भी कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ड्राप करने का मूड गौतम गंभीर पूर्ण रूप से बना चुके हैं।

करूण नायरः

घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रर्दशन कर सालों के बाद टीम इंडिया (Team India) में जगह बना पाने वाले करूण नायर (Karun Nair) भी इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप साबित हुए है। इंग्लैंड दौरे पर उनको तीन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया लेकिन वो कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए।

लीड्स के पहले मुकाबले में वो शून्य पर ही आउट होकर चलते बनें, दूसरी इनिंग में भी वो महज 20 रन ही बना सकें। वहीं एजबेस्टन टेस्ट में भी वो कुछ खास नहीं कर सके।

पहली इनिंग में 31 रन बनाए और तो दूसरी इनिंग में महज 26 रन ही बना सकें। लॉर्ड्स में पहली इनिंग में तो उन्होंने अच्छा करने का प्रयास किया और 40 रन बनाए लेकिन दूसरी इनिंग में महज 14 रन ही बना सकें।

प्रसिद्ध कृष्णाः

विंडीज दौरे पर बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा नाम प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का आता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट तो जरूर लिए लेकिन उनकी इस दौरान इकॉनमी बेहद खराब रही। लीड्स की पहली इनिंग में 3 विकेट जरूर हासिल किए लेकिन इस दौरान 128 रन दिए, ऐसा ही प्रर्दशन दूसरी इनिंग में भी रहा।

इस इनिंग में 2 विकेट लेकर 92 रन दिए। वहीं एजबेस्टन टेस्ट में भी उनकी गेंदबाजी में कोई सुधार नहीं देखने को मिला। इस टेस्ट में भी पहली इनिंग में बिना विकेट लिए 72 रन दे दिए। वहीं दूसरी इनिंग में 1 विकेट लेकर 39 रन दिए। ऐसे में विंडीज दौरे पर उनको भी टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

ALSO READ:भारत को लगा बड़ा झटका, ASIA CUP 2025 से एक या दो नहीं पूरे 6 खिलाड़ी हुए चोटिल होकर हुए बाहर

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...