दुनिया की सबसे पसंदीदा IPL को क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि देश-विदेश के खिलाड़ी भी हमेशा से ही पसंद करते हुए नजर आए हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी किस्मत आजमा कर जहां भारतीय टीम की जर्सी का सपना देखते हैं। वहीं लंबे समय से आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को आईपीएल के मैदान में अच्छा प्रदर्शन करके दोबारा से टीम में जगह बनाने का मौका मिलता है। तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन आईपीएल में इनका भोकाल देखकर दोबारा से टीम इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं।
केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला मैदान में जमकर आग उगलता हुआ दिखाई दे रहा है । सीएसके के खिलाफ खेल ने बेहतरीन 77 रनों की पारी के लिए इसके अलावा आरसीबी के लिए भी 98 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं। राहुल ने अभी तक पांच मैच खेलते हुए 238 रन बनाए हैं हालांकि राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई उन्हें लंबे समय के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम के T20 के लिए उनके दरवाजे खोल सकती है।
साईं सुदर्शन
आईपीएल 2025 से एक बार फिर से सबके मुंह पर साईं सुदर्शन का नाम है। साईं का प्रदर्शन न सिर्फ उनकी चर्चा का विषय बन रहा है बल्कि टीम इंडिया 20 खिलाड़ी को दोबारा से T20 फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बन सकती है। साईं न सिर्फ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। बल्कि इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में 229 रन कूटे हैं। जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक भी है। खिलाड़ी का आक्रामक प्रदर्शन विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाने का पूरा काम करता है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में साईं मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
युजवेंद्र चहल
मैदान पर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की फिरकी बनाने वाले युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। मौजूदा आईपीएल में युजवेंद्र की फिरकी काफी कमाल दिखा रही है। चहल केकेआर के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी दिखाते हुए मैच 28 रनों के नुकसान पर चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में चल का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया मैं उनकी जगह को पक्का कर सकता है