Rohit Sharma on Team India1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम घोषित की है. भारतीय टीम (Team India) में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर्स खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

टीम में फ्लॉप चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी जगह मिली है.

Rohit Sharma को इन 3 खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा इम्प्रेस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 3 युवा खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहते हैं कि ये तीनो ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तीनो फ़ॉर्मेट खेलें. रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच से पहले चेन्नई में प्रेस कांफ्रेंस में इनके बारे में बात करते हुए कहा कि

“उनसे बहुत ज़्यादा बात करने की ज़रूरत नहीं है. यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल टेस्ट क्रिकेट में नए हैं. हमने देखा है कि वो बल्ले से क्या कर सकते हैं और जुरेल बल्ले से और स्टंप के पीछे से क्या कर सकते हैं. वे तीनों फ़ॉर्मेट खेल सकते हैं. यह सब इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने दिमाग में क्या सोचते हैं. वे भारत के लिए क्रिकेट खेलने के लिए बहुत भूखे हैं, उनमें सफलता की भूख है.”

इन तीनो खिलाड़ियों की तारीफों के पूल बांधते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि

“पिछली बार सीरीज में जयसवाल ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था. जुरेल ने दबाव में रन बनाए. सरफ़राज़ खान निडर हैं, बाहर क्या हो रहा है, इसकी ज़्यादा चिंता नहीं करते. आपको हर तरह के खिलाड़ियों की ज़रूरत है, जो निडर, सतर्क और ज़िम्मेदार हों. हमारे पास हर चीज़ का मिश्रण है और यह एक अच्छा संकेत है.”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की तारीफ़ करते हुए कहा,

“उनके पास तीनों प्रारूपों में भारत के लिए शीर्ष खिलाड़ी बनने के लिए आवश्यक सब कुछ है. अब, जाहिर है, समय के साथ, हमें उन्हें निखारना और संवारना होगा. हमें उनसे बात करते रहना होगा, जो हम करेंगे.”

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में किया साफ पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत, 634 दिनों बाद होगी इस खिलाड़ी की वापसी