Team India: आईपीएल का 17वां सीजन समाप्त हो गया है। इस सीजन कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिले है। इनमें कई भारतीय युवा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस भी शामिल थे। जिन्होंने पूरे सीजन अपने बल्लेऔर गेंद से सभी को खासा प्रभावित किया। इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद जल्द ही भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। आईये जानते हैं तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम (Team India:) के लिए पदार्पण कर सकते हैं।
1. हर्षित राणा
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है, आईपीएल चैंपियन केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का जिन्होंने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सीज़न राणा ने खेले गए 13 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने 9.05 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद जल्द ही उन्हें भारतीय टीम (Team India) के लिए मौका मिल सकता है।
2.रियान पराग
इस सीजन राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने पूरे सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खूब रन बनाए। उन्होंने इस सीज़न खेले गए 15 मैच में 52.09 की शानदार औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया था। जिसमें पराग के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे।इस दौरान उन्होंने 149.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। पराग के इस प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे के दौर पर उन्हें (Team India) मौका मिल सकता है।
3.अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए कई मैचों विस्फोटक साझेदारियां की। अभिषेक ने 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया है। इस दौरान अभिषेक ने 204.22 के घातक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है। उन्होंन सीज़न में 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया। उनके नाम इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रहा। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।