Virat Kohli Team India Test
विराट कोहली के संन्यास के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका, 1 खिलाड़ी के नाम है तिहरा शतक

Virat Kohli: BCCI को मई 2025 में लगतार झटके मिल रहे हैं। दरअसल 7 मई को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वहीं अब बीते दिन 12 मई को क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है, जिसके बाद BCCI कि मुश्किले काफी बढ़ गई हैं। वहीं अब फैंस यह सवाल उठा रहे हैं कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के जगह पर टीम के चयनकर्ता किसकों मौका देने वाली है।

टेस्ट टीम में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल कर BCCI के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को काफी बड़ा झटका दिया है।

वहीं टीम में शामिल होने के लिए कई खिलाड़ियों का नाम सोशल मीडिय पर सुर्खियों में हैं, तो आइए आपको भी इन खिलाड़ियों में प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके टीम में शामिल होने के ज्यादा से ज्यादा चांस बने हुए हैं।

पहले नंबर पर हैं ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय टीम में एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिसमें एक नाम महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी शामिल है। बता दें कि भारतीय में ऋतुराज तो T20 और वनडे फॉर्मेट खेलने का मैका मिला था, लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट संन्यास के बाद इन्हें टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता हैं।

बता दें कि ऋतुराज ने 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 42 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने अपने नाम 7 शतक भी किए हैं। इसलिए BCCI इन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर सकती है।

दूसरे नंबर पर हैं करुण नायर

दरअसल बीते 1 साल से करुण नायर का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। करुण नायर ने बीते रणजी सीजन में 16 पारियां खेली थी, जिसमें इन्होंने 53.93 की औसत से लगभग 863 रन अपने नाम किए थे। वहीं लास्ट चैम्पियन विदर्भ के लिए इन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 4 शतक और 2 अर्द्धशतक भी अपने नाम किए थे।

वहीं करुण नायर का सबसे खास समय तब था जब कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच में अपने नाम एक तिहरा शतक किया था। लेकिन अब एक बार फिर से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि BCCI इसे इस बार टेस्ट टीम में शमिल कर सकती हैं।

तीसरे नंबर पर आते हैं देवदत्त पडिक्कल

वैसे तो देवदत्त पडिक्कल एक ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर वह विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह पर टेस्ट टीम में शामिल होते हैं, तो वह तीन या 4 नंबर पर मैदान में दिखाई देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय टीम में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदशर्न दिखाया था।

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 7 नाम फाइनल, 4 जगह के लिए 8 दावेदार, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11