इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिले हैं। इस लीग में कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि इस साल आईपीएल RCB में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरज रहा है। बेंगलुरु की इस टूर्नामेंट में मजबूत वापसी भी दिखाई दे रही है। RCB के अंदर कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं। जो चंद मिनट में पूरे मैच का पासा पलट देते हैं। लेकिन आरसीबी के खेमे से इस बीच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। दरअसल विराट की वजह से टीम के ऐसे दो खिलाड़ी है। जिनको लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है।
लुंगी एनगिडी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है। साउथ अफ्रीका के 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले लुंगी एनगिडी का RCB ने इस खिलाड़ी को मेगा एक्शन के दौरान एक करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ शामिल किया था। लेकिन वह अभी तक RCB ने इस खिलाड़ी को एक भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है। दरअसल इसके पीछे की वजह टीम में पहले से ही मौजूद दो धुरंधर गेंदबाज है। जिस वजह से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है।
जैकब बेथल
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथल का। जैकब बेथल को बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में 2.7 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा था। इतना महंगा खिलाड़ी खरीदने के बावजूद भी RCB इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रही है। दरअसल टीम के अंदर पहले से ही कई धुरधर गेंदबाज मौजूद है। ऐसे में आरसीबी के खेमे में खिलाड़ी की जगह नहीं बन पा रही है। टीम ने पहले से ही लियाम लिविंगस्टोन रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों को मौका दे रखा है। जिसकी वजह से जैकब बेथल लगातार बेंच गर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।