जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप को मौका, ईशान की वापसी, साउथ अफ्रीका से 5 टी20 के साथ टी20 विश्वकप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप को मौका, ईशान की वापसी, साउथ अफ्रीका से 5 टी20 के साथ टी20 विश्वकप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

T20 WC 2026: 19 फरवरी से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है जिसके बाद देखा जाए तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 और वनडे सीरीज खेली जिसमें शानदार तरीके से जीत हासिल की और कुछ समय बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने ही घर में खेलनी है जिसके लिए माना जा रहा है कि सालों से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के साथ ही आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) के लिए भी लगभग टीम इंडिया का स्क्वाड फिक्स माना जा रहा है.

ईशान किशन के साथ हुई इन खिलाड़ियों की वापसी

इस साल के अंत यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को टी-20 सीरीज खेलनी है और फिर अगले साल 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) होने वाला है ऐसे में माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को जितनी भी टी-20 सीरीज खेलनी हैं उसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मैनेजमेंट की पैनी नजर होगी और जो खिलाड़ी शानदार फार्म में होगा, उसे वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के दो स्टार खिलाड़ी इशान किशन और शुभमन गिल की वापसी हो सकती है.

आपको बता दे कि लगभग 1 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. बल्लेबाज ईशान किशन टीम से बाहर है लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में बहुत जल्द ही मौका पा सकते हैं. इसके अलावा देखा जाए तो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पृथ्वी शॉ को रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रखा जा सकता है. भले ही वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर वह यह मौका पा सकते हैं. आखिरी बार 2021 में वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उसके बाद से वापसी नहीं कर पाए है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 के फाइनल स्क्वाड में मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस