भारतीय मेंस टीम (Team India) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब भारतीय टीम के खिलाफ एकजुट होकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारत को ट्रॉफी जीताने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. भारतीय मेंस टीम तो आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने में व्यस्त है, लेकिन इसी बीच भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है.
साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम (Team India) के बीच ये सीरीज टी20, वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा. 16 जून 2024 से शुरू होने वाली ये मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज 9 जुलाई 2024 तक चलेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने अब इसके लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथो में है, जबकि उपकप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करती नजर आयेंगी.
जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर को मिली शर्त के आधार पर Team India में जगह
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए जहां हरमनप्रीत कौर को तीनों फ़ॉर्मेट का कप्तान बनाया है, तो वहीं वुमेन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैम्पियन बनाने वाली कप्तान स्मृति मंधाना को तीनों फ़ॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
इस सीरीज के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर को भी तीनों फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम में जगह दी गई है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ तौर पर ये बात कही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को जगह उनके फिटनेस के आधार पर दी जाएगी. वहीं साइका इशाक को टी20 टीम में स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए Team India का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव,आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए Team India का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर),दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सैका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए Team India का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स ,सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा सोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.
स्टैंडबाय- साइका इशाक.