Rishabh Pant and Shubman Gill Team India
इंग्लैंड सीरीज से पहले ऋषभ पंत और शुभमन गिल की कप्तानी में भिड़ेंगी 2 टीमें, इन 11-11 खिलाड़ियों को मौका!

भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड (England Cricket Team) टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस समय टीम ट्रांजीशन के फेज में है इसी के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद टीम पूरा तैयारी के साथ टेस्ट सीरीज को खेलना चाहती है। इस लिए वह आपस में एक इंट्रा स्क्वॉज मुकाबला खेलने वाली है।

इंग्लैंड सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी गिल और पंत की टीमें

सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज से पहले खेले जाने वाले मुकाबले के इस टीम की कमान एक तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) संभालने वाले हैं, वहीं दूसरी टीम की कामन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में होने वाली है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का अगला कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है। इस लिए BCCI इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहले से ही तैयार कर रही है।

इंडिया में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण है यह मैच

BCCI ने इस बात की जानकारी दी है कि इस इंट्रा मुकाबले में जो खिलाड़ी अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको भारतीय टीम में जगह दी जाने वाली है।

दरअसल टेस्ट सीरीज के लिए टीम कई सारे खिलाड़ियों की जगह अभी भी खाली पड़ी हुई है। क्योंकि अब गिल नंबर 3 पर नहीं बल्कि नंबर 4 पर खेलने वाले है इस लिए नंबर 3 की जगह पूरी तरह से खाली है।

इंडिया A की संभावित टीम :

ऋषभ पंत “कप्तान और विकेटकीपर” यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, करुण नायर, तुषार देशपांडे, मोहम्मद शमी, सरफराज़ खान, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को इंडिया A की टीम में शामिल किया गया है।

इंडिया B की संभावित टीम :

शुभमन गिल “कप्तान” ईशान किशन “विकेटकीपर” केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, खलील अहमद को टीम B में शामिल किया गया हैं।

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे से हर्षित राणा की टीम इंडिया से छुट्टी, 800 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका