इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को काफी ज्यादा रोमांचित कर रही है। लाल गेंद वाले क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी चुनौती के लिए भी बीसीसीआई चुपचाप तैयारी कर रहा है। 25 में को आईपीएल का समापन हो जाएगा। इसके बाद भारत इंग्लैंड का दौरा कर विरोधी टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत करेगी। ऐसे में टीम की नजर इंग्लैंड दौरे को जीतने की है। लेकिन इस बीच टीम को लेकर के बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है आईए जानते हैं।
नंबर तीन के लिए जंग जारी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए नंबर तीन पर अभी भी जंग जारी है। दरअसल टीम मीडिया में नंबर तीन के लिए तीन खिलाड़ी अपना दावा ठोक चुके हैं। लेकिन देखना यह होगा कि आखिर किस खिलाड़ी को बीसीसीआई मौका देती है। नंबर तीन के लिए देवदत्त पडिक्कर से लेकर करुण नायर और विराट कोहली के बीच यह भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अगर विराट कोहली किसी कारणवश इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है।
क्या ईशान किशन करेंगे अपनी वापसी
वही बात अगर टीम में विकेटकीपिंग की करें तो विकेट कीपिंग की रेस में भी तीन खिलाड़ियों के बीच में अभी जंग देखने को मिल रही है। खबरों की माने तो इस दौरे पर ईशान किशन को टीम में मौका मिल सकता है। हालांकि ईशान काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल भी इस रेस में शामिल है। लेकिन अब यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है। क्या बीसीसीआई आईपीएल के प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम में वापसी होती हैं या नहीं।
इन खिलाड़ियों में से किया जाएगा टीम इंडिया का चयन
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कर, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, ईशान किशन, रविचंद्रन जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।