Wriddhiman Saha Team India

भारतीय टीम Team India) को अभी हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रिद्धिमान साहा ने 2007 में बंगाल के लिए बतौर विकेटकीपर अपने करियर की शुरुआत की थी और अब 17 सालो बाद ही बंगाल के लिए ही अंतिम बार मैदान पर उतरेंगे.

2014 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद रिद्धिमान साहा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) की कमान अच्छे से संभाल ली थी और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बेहतर विकेटकीपर साबित हुए थे, लेकिन जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के कोच बने तो उन्होंने रिद्धिमान साहा से साफ कर दिया कि अब उन्हें आगे मौका नही मिलेगा और इस पर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद से साहा टीम इंडिया (Team India) से बाहर थे.

रिद्धिमान साहा ने संन्यास का ऐलान करते हुए कही ये बात

रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमे उन्होंने लिखा कि

 “क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा. रिटायर होने से पहले मैं बंगाल के लिए आखिरी बार खेलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं रिटायर होने से पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा. आइए इस सीजन को यादगार बनाएं!”

रिद्धिमान साहा ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि अब वो किसी भी फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर नही आयेंगे. घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही साथ रिद्धिमान साहा ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Team India: रिद्धिमान साहा का कैसा रहा है क्रिकेट करियर

रिद्धिमान साहा के क्रिकेट करियर की बात करें तो ये बेहद ही शानदार रहा है. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद वो टीम इंडिया (Team India) के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये थे. रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले, इन 9 वनडे मैचों की 5 पारियों में साहा ने सिर्फ 41 रन बनाए.

हालांकि उनका टेस्ट करियर शानदार रहा, टेस्ट में साहा ने 40 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रिद्धिमान ने 1353 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए. वहीं इसके अलावा रिद्धिमान साहा 138 फर्स्ट क्लास मैच में भी अपने टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान रिद्धिमान साहा के बल्ले से 14 शतक और 43 अर्धशतक के साथ 7013 रन निकले हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: सरफराज के साथ यह कौन सा गेम खेल रहे हैं रोहित शर्मा और गौतम गंभीर, युवा बल्लेबाज की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?