Posted inक्रिकेट, न्यूज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ फाइनल, सरफराज और अक्षर पटेल की टीम में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ फाइनल, सरफराज और अक्षर पटेल की टीम में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफा 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा मैच कल यानी कि 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। यह मैच 6 जुलाई तक चलने वाला है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम यह दूसरा मुकाबला जितने कि पूरी कोशिश करेगी। दूसरे टेस्ट मैच के पहली दिन टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसमें टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 114 रन बना है और अभी भी क्रिज पर मौजूद है।

इसकी साथ ही टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायवाल ने 87 रनों कि बेहतरीन पारी खेली है। इन दो खिलाड़ियों कि मदद से टीम ने पहले दिन के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 310 रन लगा दिए हैं। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 2 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए हाल ही में BCCI ने 15 सदस्यीय सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सरफराज खान और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।

इस तारीख को वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा :

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज नहीं जाएगी बल्कि वेस्टइंडीज कि टीम भारत का दौरा करने वाली है इस लिए इस सीरीज के दोनों मुकाबले भारत में ही खेलने जाने वाले है इस सीरीज के शेड्यूल कि बात करें तो इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर को खेलना जाने वाला है जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वही इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाला है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ बाहर इन 2 खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी :

वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसमें सरफराज खान और अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर सकती है। इसका बड़ा कारण है कि यह दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर हैं। दरअसल इंग्लैंड के मैदान में सरफराज खान का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब है इसी कारण से खिलाड़ी को टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था।

लेकिन भारतीय मैदान में खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन और विस्फोटक है जिसके चलते BCCI उन्हे टीम में शामिल कर सकती है। वही गेंदबाज अक्षर पटेल की बात करें तो बीते साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था जिसके बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब समय आ गया है जब वह फिर से टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।

मोहम्मद सिराज का दिखाया जाएगा टीम से बाहर का रास्ता :

मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है लेकिन उन्होंने अभी तक टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों कि टेस्ट सीरीज में मौका मिला काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इसी के साथ मोहम्मद सिराज को BCCI ने ऑस्टटेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल किया था। इस सीरीज में भी खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब नजर आया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में संभावित टीम स्क्वॉड :

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में संभावित भारती टीम की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, तनुष कोटिय जैसे खिलाड़ियों टीम में शामिल किया जा सकता है इस सीरीज के लिए अभी BCCI ने टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

ALSO READ:बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग अब इंग्लैंड में गेंदबाजी करने उतरे ईशान किशन, टीम के लिए बने घातक स्पिनर गेंदबाज

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...