Team India for Champions Trophy and England ODI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की तैयारी के लिए अब टीम इंडिया (Team India) के पास ज्यादा समय नहीं बचा है। वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज ही बची है। जिसमें टीम इंडिया उन्हीं 15 खिलाड़ियों को मौका देगी, जिन्हें वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का चांस देने वाली है।

Team India के पास तैयारी का आखिरी मौका

फरवरी 2025 में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के फौरन बाद ही यूएई में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है। जिसके कारण ही इस सीरीज का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी तो रोहित शर्मा को ही मिलने वाली है।

वहीं सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार शुभम गिल (Shubman Gill) रहने वाले हैं। नंबर 3 पर वनडे क्रिकेट में फिलहाल विराट कोहली से बड़ा कोई बल्लेबाज नहीं है। जिसके कारण ही उनकी भी पक्की है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना अभी से ही पक्का नजर आ रहा है।

जो स्पिन गेंदबाजी को बहुत अच्छे से खेलने का दम रखते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल की जगह भी पक्की ही है। बल्लेबाजी आलरांउडर के रूप में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), रियान पराग (Riyan Parag) और शिवम दूबे (Shivam Dube) को मौका मिलना अभी से ही तय माना जा रहा है।

गेंदबाजी में दिखने वाला है बड़ा बदलाव

बात अब गेंदबाजी आलरांउडर की करें तो इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), वाशिगंटन सुंदर (Washington Sundar) का खेलना तय नजर आ रहा है। टीम इंडिया (Team India) स्पिन गेंदबाजी में अभी भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर ज्यादा भरोसा करती हुई नजर आएगी। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का खेलना भी पक्का है।

जोकि अब इस फॉर्मेट में भी टीम के उपकप्तान बनते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए फ्रेंचाइजी अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मजबूत वापसी कराएगी। जबकि तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा हर्षित राणा (Harshit Rana) को देखा जा सकता है।

यहाँ पर देखें Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।

ALSO READ: IPL 2025: लखनऊ के बाद RCB ने केएल राहुल को ठुकराया, विराट कोहली को बनाया टीम का नया कप्तान, लिया चौकाने वाला फैसला