टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) का उत्तराधिकारी ढूंढ रही है। इस दौड़ में कई युवा खिलाड़ियों का नाम नजर आ रहा है। जिसमें शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम नजर आता है, अब इस लिस्ट में एक और युवा नाम भी शामिल हो गया है।
दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले मुकाबले में इंडिया बी (Indian B) के लिए खेलते हुए 19 वर्षीय मुशीर खान (Musheer Khan) ने जो प्रतिभा दिखाई है, उससे सभी हैरान रह गए हैं।
Team India: विराट कोहली जैसा दमखम रखता है सरफराज खान का भाई
श्रीलंका के खिलाफ हाल में ही टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। इसी वजह से अब कई प्रमुख खिलाड़ियों को भी दिलीप ट्रॉफी में मौका दिया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गजों को छोड़कर सभी इस घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
जहाँ पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई और अंडर-19 क्रिकेट के सुपरस्टार मुशीर खान को भी इंडिया बी टीम में मौका मिला है। जहाँ पर इस युवा खिलाड़ी ने खुद को साबित करते हुए अपने दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने बता दिया कि वो बेहद कम समय में ही विराट कोहली जैसा दमखम दिखा सकते हैं।
Team India: मुशीर खान के बल्ले का हर जगह चला है जादू
दिलीप ट्रॉफी से पहले मुशीर खान के बल्ले का जादू हर टूर्नामेंट में चला है। अंडर-19 विश्व कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 2 पर रहे थे। वहीं उसके बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। जिसके बाद सेमी फाइनल में अर्धशतक और फाइनल में शानदार शतक भी जड़ा था।
अपने छोटे से करियर में उन्होंने कुल 11 पारियों में 3 बार शतक जड़कर बता दिया है कि वो बड़ी पारियां खेलना जानते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल ऐसे खिलाड़ियों की कमी नजर आ रही है, जिसके कारण ही अभी से मुशीर खान की तुलना दिग्गज विराट कोहली से होने लगी है।