Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: इस देश के खिलाफ होगा रोहित-विराट का आखिरी मैच, BCCI ने रख दी शर्त, सितम्बर के लिए शेड्यूल ऐलान

IND vs AUS

IND vs AUS:  हाल ही समाप्त हुई इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. वनडे टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान में कोहराम मचाते हुए नजर आएंगे, उनके साथ ही विराट कोहली भी काफी दिनों के लंबे अंतराल के बाद टीम की ओर से वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के पहले टीम इंडिया को 21 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है। इसके लिए IND vs AUS शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है।

टीम इंडिया सितंबर में जाएगी ऑस्ट्रेलियाः

सितंबर में भारतीय अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए रवाना होना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 यूथ वनडे मैच और मल्टी डे यूथ टेस्ट खेले जाएंगे, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरे के लिए आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान और विहान मल्होत्रा को टीम के उपकप्तान के रूप में चुना गया है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अपनी अलग ही छाप छोड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है।

अक्टूबर में सीनियर टीम जाएगी ऑस्ट्रेलियाः

सितंबर में जूनियर टीम के बाद अक्टूबर में सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरान 3 वनडे मैचों (IND vs AUS) की सीरीज खेली जाएगी। इसमें रोहित शर्मा को बतौर कप्तान नियुक्त किया गया है। इस दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे अंतराल के बाद टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। जबकि तीसरे मैच का आयोजन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को किया जाएगा।

IND vs AUS सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित होगा आखिरी

 दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि अगर दोनों मैदान से अपने इंटरनेशनल करियर का अंत करना चाहते हैं तो ये सुनहरा मौका होगा. ‘रो-को’ के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने टेस्ट और टी-20 प्रारूप में भी आखिरी मैच साथ ही खेला था.

सूत्रों के मुताबिक अगर रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी खेलना है तो दिसंबर से वनडे फॉर्मेट में होने वाली घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी होम स्टेट के लिए उतरना होगा. 

ALSO READ:शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित-कोहली की छुट्टी, विश्वकप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय भारतीय टीम

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...