TEAM INDIA का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना पक्का, 480 दिन बाद टीम इंडिया में लौट रहा सबसे घातक खिलाड़ी, अकेले कर देगा तहस-नहस
TEAM INDIA का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना पक्का, 480 दिन बाद टीम इंडिया में लौट रहा सबसे घातक खिलाड़ी, अकेले कर देगा तहस-नहस

ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम (TEAM INDIA) का सूखा लम्बे समय बाद टी20 विश्वकप 2024 जीत कर खत्म किया है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंन बनी. लेकिन भारतीय टीम का इस समय एक बार फिर डाउनफॉल देखने को मिल रहा है. भारत श्रीलंका के हाथो वनडे सीरीज में हारा, न्यूजीलैंड से अपने घर में हार मिली, अब बॉर्डर-गावस्कर में शर्मंनाक हार के बाद WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा. अब भारत के साने अगला चैलेंज चैंपियंस ट्रॉफी का भी है. जो अगले ही महीने में शुरू होना है. उससे पहले भारतीय टीम (TEAM INDIA) हार के बाद अब एक बार फिर अपनी कामियों नजर डालेगी.

TEAM INDIA को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी खुशखबरी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम (TEAM INDIA) से अकेले जसप्रीत बुमराह लड़ते है उनका साथ देने वाला कोई गेंदबाज कुछ ज्यादा खास नहीं कर सका. उन्होंने टॉप आर्डर के बल्लेबाज से भी अच्छी बल्लेबाजी की. भरतीय गेंदबाजी में बुमराह जब  भी प्रदर्शन करते तो अकेले ही पद जाते है. दोनों छोर से उनका साथ देने के लिए भी उनको बेहतरीन पार्टनर की जरूरत होती है जो दबाव दोनों छोर से बनाये. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी मिलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में घातक खिलाड़ी की वापसी होने वाली है.

480 दिन बाद TEAM INDIA में लौट रहा सबसे घातक खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अभी डेढ़ महीने का समय है उससे पहले TEAM INDIA के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल मोहम्मद शमी एक बार फिर फिट नजर आने लगे है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने खुद को फिट बता दिया है. शमी आखिरी बार वनडे विश्वकप 2023 के नवम्बर में अंतिम मैच खेले है. उसके बाद उनकी इंजरी की वजह से वह बाहर रहे है. हालाँकि वह फिट होकर दुबारा घरेलु क्रिकेट खेलने उतरे शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन सुजन की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया टूर पार नहीं जा सके . अब उन्होंने एक बार फिर वीडियो शेयर कर अपनी रिकवरी और नेट में गेंदबाजी करते हुए खुद फिट दिखाया है.

बता दें, शमी फिट होते है तो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय है. उनकी टीम इंडिया में वापसी 480 दिन बाद हो सकती है. उनके आने के बाद भारत एक बार फिर मजबूत टीम बन सकती है.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 से रोहित-गंभीर दोनों की छुट्टी, हार्दिक-श्रेयस की वापसी, भारत को मिला नया कप्तान, 15 सदस्यीय टीम फाइनल!