ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने दिया Team India को झटका, 31 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान!

Team India: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है, जहां 20 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ दुबई के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) इस अभियान की शुरुआत करेंगी, जिससे पहले देखा जाए तो भारत को एक जोरदार झटका चैंपियंस ट्रॉफी से महज कुछ दिन पहले लगा है.

38 वर्षीय एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि यह खिलाड़ी आईपीएल में भी अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में रह चुका है, लेकिन अचानक इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया.

Team India के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह सौराष्ट्र से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) हैं, जो रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल स्टेज में खेलने के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया था, जिसके बाद अब घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी के तौर पर 38 वर्षीय शेल्डन जैक्सन नजर नहीं आएंगे.

इस खिलाड़ी ने 2011 में अपने करियर की शुरुआत रेलवे के खिलाफ मुकाबले खेल कर किया था, जहां फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इन्होंने 106 मुकाबला खेलते हुए 7283 रन बनाएं. जैक्सन के नाम इस दौरान 21 शतक और 39 अर्द्धशतक है. जब 2021-2022 के रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम चैंपियन बनी तो उसमें इस खिलाड़ी की अहम भूमिका रही.

आईपीएल में भी कर चुके हैं कमाल

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के अलावा देखा जाए तो शेल्डन जैकसन आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस खिलाड़ी ने टी-20 लीग में 9 मुकाबला खेला, लेकिन इस दौरान वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

9 मुकाबले में 10 की औसत से वह मात्र 61 रन बना पाए, जिस कारण उनका आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिल पाया और यह सपना अधूरा रह गया.

ALSO READ: विराट-रोहित बाहर, हार्दिक कप्तान, श्रेयस-ईशान और संजू की वापसी, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!