Posted inक्रिकेट, न्यूज

बंदूक की गोली की रफ़्तार से फेंकता है गेंद, Team India का ये खूंखार गेंदबाज ASIA CUP में मचा देगा कोहराम, गंभीर को दिलाएगा ट्रॉफी

बंदूक की गोली की रफ़्तार से फेंकता है गेंद, Team India का ये खूंखार गेंदबाज ASIA CUP में मचा देगा कोहराम, गंभीर को दिलाएगा ट्रॉफी
बंदूक की गोली की रफ़्तार से फेंकता है गेंद, Team India का ये खूंखार गेंदबाज ASIA CUP में मचा देगा कोहराम, गंभीर को दिलाएगा ट्रॉफी

एशिया कप को शुरू होने में महज एक दिन का समय ही शेष रह गया है। इस बड़े टूर्नामेंट में Team India को अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलना है। हालांकि एशिया का टूर्नामेंट में पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी खतरनाक टीमों के आगे Team India खेलती हुई नजर आएगी।

हालांकि टूर्नामेंट के लिए Team India अपनी कमर कस चुकी है और टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एशिया कप में एक ऐसे गेंदबाज को मौका दिया है। जो न सिर्फ मिसाइल की गोली की तरह गेंदबाजी करता है। बल्कि उसकी गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी थर-थर कांपते हैं।

बंदूक की गोली की तरह करता है Team India का गेंदबाज

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि Team India के डेथ बॉलर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह है। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि उनके आगे बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी थर -थर कांपते हैं। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा है और एक बार फिर से उनकी खतरनाक गेंदबाजी का मुआइना इस टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा।

भारत के ही नहीं पूरी दुनिया के खतरनाक गेंदबाज

दरअसल बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी खतरनाक गेंदबाज हैं। जो अपने डेथ ओवर के दौरान लगातार 6 की 6 गेंदे यॉर्कर डालते हैं। बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 142 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यह खूंखार गेंदबाज अब तक 457 विकेट ले चुका है। जसप्रीत जब भी मैदान पर उतरते हैं तो बड़े-बड़े दिग्गज को पवेलियन पहुंचा देते हैं।

जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी आंकड़े

बात अगर 31 साल की जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी आंकड़ों की करें तो अभी तक खिलाड़ी ने 48 टेस्ट मैचों में 219 विकेट लिए हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में 15 बार पारी में पांच विकेट लेने का काम भी किया है। टेस्ट मैचों में बुमराह का बेस्ट बोलिंग स्कोर 86 रन देकर 9 विकेट लेना रहा है। 79 वनडे मैचों में बुमराह 149 विकेट ले चुके हैं तो वही वनडे में दो बार पांच विकेट भी लिया है। वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बोलिंग स्कोर 19 रन पर 6 विकेट रहा है वहीं भारत के लिए बुमराह ने 70 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं।

Read More : गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा (उप कप्तान), मुकेश कुमार की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम इंडिया फाइनल!

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...