रोहित का सबसे घातक गेंदबाज रोज खाता है 1 किलो मटन, ना मिले तो हो जाता है बेचैन,
रोहित का सबसे घातक गेंदबाज रोज खाता है 1 किलो मटन, ना मिले तो हो जाता है बेचैन,

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने इस बार सेमीफाइनल में आसानी से जगह पक्की कर ली है. भारत ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर ली. इन मैच में रोहित के सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान दूसरे गेंदबाज की तरफ गए. इन्हीं गेंदबाज में एक ऐसा धाकड़ गेंदबाज के बारे में अजीब बात सामने आई है. भारतीय टीम में अभी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज के रूप में हिस्सा है. इसी में शमी को लेकर यह खुलासा हुआ है. वह 1 किलो मटन डेली खाते है.

रोहित के सबसे घातक गेंदबाज रोज खाते है 1 किलो मटन

बता दें, मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज किया है. हालाँकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी की फिटनेस सवालों के घेरे में है. टूर्नामेंट से पहले शमी के सबसे करीबी दोस्त उमेश कुमार ने एक बातचीत में शमी के के डाइट के बारे में बताया और उनके मटन प्रेम का खुलासा किया. उमेश ने यूट्यूब चैनल शुभांकर से बात करते हुए जोरदार खुलासा किया है. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा,

“शमी सब कुछ सह सकते हैं लेकिन मटन के बिना नहीं रह सकते. वह एक दिन तो सह लेंगे, दूसरे दिन आप उन्हें बेचैन देखेंगे, और तीसरे दिन उनका दिमाग खराब हो जाएगा. अगर शमी रोज़ 1 किलो मटन नहीं खाते, तो उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएगी”

बता दें, शमी ने पूरे एक साल क्रिकेट के मैदान में वापसी किया है. और एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने अपना कहर मचाया है लेकिन इसी बीच महज एक मैच के बाद ही उन्हें फिर फिटनेस की समस्या होने लगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर होने की भी उम्मीद की जा रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ शम्मी की वापसी

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया. लेकिन शुरू के मैच के प्लेइंग XI में मौका ही नहीं मिला . अब बुमराह के बाद शमी पर टीम इंडिया को ज्यादा आशा है ऐसे म उनका फिट रहन बेहद जरुरी है. उन्होंने प्सिह्हले वनडे विश्वकप में शानदार गेंदबाजी की थी.

ALSO READ:सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? संजय मांजरेकर का विवादित बयान, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज