team india playing 11 against pakistan

भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को मात देकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली थी, ऐसे में टीम को चौथा मैच औपचारिकता बस ही खेलना था, लेकिन गीली आउटफिल्ड की वजह से बिना टॉस के मैच को रद्द कर दिया गया और 7 अंको के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर खड़ी भारतीय टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की.

अब भारतीय टीम का सुपर 8 में मुकाबला अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है, जिसमे कम से कम 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की होगी.

सुपर 8 से पहले Team India को छोड़ घर लौटा ये खिलाड़ी

भारतीय टीम अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. इसी के साथ बाकी 12 टीमों का सफर विश्व कप में खत्म हो चूका है. सुपर 8 के बाद सिर्फ 4 टीमें ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदार टीम है.

क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो भारतीय टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. हालांकि इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान अमेरिका से भारत लौट रहे हैं.

इस वजह से लौट रहे हैं भारत

गौरतलब है कि जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तो 4 खिलाड़ियों को बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह दी गई थी. ऐसे में इन खिलाड़ियों को अमेरिका भेजा गया था. जहां पर ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के साथ विश्व कप के लीग मैचों में मौजूद थे, लेकिन अब सुपर 8 में पहुंचने के बाद सिर्फ 2 खिलाड़ी ही बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं.

भारतीय टीम अब तक न्यूयॉर्क में अपने मैच खेल रही थी, लेकिन अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है और यहां भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की एंट्री हो सकती है.

ALSO READ: अनिल कुंबले ने बताया गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के कोच तो रोहित शर्मा और विराट कोहली से होगी ये परेशानी