Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लगभग अपनी-अपनी टीमों के साथ आईपीएल खेलने में व्यस्त है। इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के समाप्ति के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के द्वारा करना है। 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम में एक दूसरे के आमने सामने होगी।
हालांकि इस दौरे के लिए Team India का ऐलान होना भी बाकी है। इंग्लैंड के खिलाफ Team India लगभग 8 साल के बाद एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हो सकती है। जो आईपीएल में लगातार अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहा है।
टेस्ट टीम Team India में होगी इस खिलाड़ी की वापसी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने करुण नायर है। आईपीएल 2025 में तो उनका खेल देखने को मिल रहा है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। करुण नायर ने जिस तरीके से रणजी ट्रॉफी में रन बनाए हैं उसे बल्लेबाजी को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में Team India में अपनी वापसी को दर्ज कर सकता है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की बारिश
डोमेस्टिक क्रिकेट में करण नायर की बल्लेबाजी देखते ही बनती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ी ने 9 मैच खेलते हुए 4 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 863 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। हालांकि इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका रिकार्ड काफी शानदार है। उन्होंने 379.5 की औसत से 769 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक शामिल है। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया था।
साल 2017 से भारत के लिए नहीं खेल कोई भी टेस्ट मैच
करुण नायर तक Team India के लिए 6 टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं उनके 7 पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है। यहां खिलाड़ी का औसत 62.33 का था। जबकि साल 2016 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2017 में खेला था। तब से लेकर अब तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला है। हालांकि अभी भी भारत की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ी को मौका देने की बात चल रही है। लेकिन अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।