भारतीय टीम (Team India) अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं इसके पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की मांग उठ पड़ी है.
क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा भारतीय फैंस भी अब रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में नहीं देखना चाहते हैं, इसके पीछे की वजह उनकी खराब कप्तानी के अलावा उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन है. ऐसे में अब जल्द ही भारतीय टीम (Team India) में अलग-अलग फ़ॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान देखने को मिल सकते हैं.
Team India को मिल सकते हैं 3 कप्तान
भारतीय टीम (Team India) अगर अलग-अलग फ़ॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के बारे में देखती है, तो भारतीय टीम के पास दुनिया के 3 सबसे घातक कप्तान मौजूद हैं, जो टीम इंडिया को अपने-अपने फ़ॉर्मेट में विश्व विजेता बना सकते हैं. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया (Team India) के अलग-अलग फ़ॉर्मेट में कप्तान बन सकते हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हैं. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो अब वो सिर्फ वनडे के कप्तान रह जायेंगे. रोहित शर्मा को जल्द ही टेस्ट फ़ॉर्मेट से न सिर्फ बाहर किया जा सकता है, बल्कि उनसे कप्तानी भी छिनी जा सकती है.
अगर भारतीय टीम को विश्व कप 2027 जीतना है, तो टीम इंडिया को रोहित शर्मा की जरूरत होगी, जिन्होंने भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
सूर्यकुमार यादव
भारत ने जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता था, उसके बाद रोहित शर्मा ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसके बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया था, लेकिन 1 सीरीज बाद ही उनसे कप्तानी छिनकर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया.
सूर्यकुमार यादव जब से टी20 टीम के कप्तान बने हैं, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 3 टी20 सीरीज जीती है और इस दौरान भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में 10 मैचों में 9 में जीत हासिल की है.
जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा के टेस्ट टीम से हटने के बाद जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 3 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमे से 2 में भारत को जीत मिली तो वहीं 1 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी, वहीं अंतिम मैच में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को ये मैच 6 विकेट से गंवाना पड़ा. अब खबरों की मानें तो जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है.