Team India Rohit IND vs BAN
कप्तान रोहित शर्मा को लगा 440 वोल्ट का झटका, दुबई पहुंचते ही स्टार खिलाड़ी चोटिल, ग्रुप मुकाबलों से होगा बाहर!

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत कल से हो रही है, इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीम के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जायेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की परेशानी इस मैच से पहले बढ़ गई है, क्योंकि टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी का चोटिल होना भारत के लिए बुरी खबर है.

Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल

भारतीय टीम (Team India) ने 15 फरवरी को दुबई की उड़ान भरी. दुबई पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने अभ्यास करना शुरू किया, इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके बाएं घुटने में चोट लगी. ऋषभ पंत नेट के बगल में खड़े थे, उस दौरान हार्दिक पंड्या नेट में बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान उनका एक शॉट जाकर ऋषभ पंत के घुटने में जा लगी.

ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने के बाद वो मैदान पर तुरंत लेट गये, जिसके बाद टीम डॉक्टर और फिजियो मैदान में आए और ऋषभ पंत के घुटने पर बर्फ से सिकाई की गई, जिसके थोड़े देर बाद उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया. हालांकि कुछ समय बाद ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए तैयार होते हुए देखा गया.

क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे ऋषभ पंत?

बांग्लादेश के खिलाफ क्या ऋषभ पंत को खेलने को मिलेगा? इस सवाल का जवाब भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले ही दे चुके हैं. गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद कहा था कि

“केएल राहुल हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं, इस समय मैं यह कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौके जरूर मिलेंगे, लेकिन इस समय केएल राहुल हमारे फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं. केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्श कर रहे हैं.”

वहीं गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम (Team India) एक समय पर 2 विकेटकीपर के साथ मैदान पर नही उतरेगी, ऐसे में ये माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को पहले वनडे में मौका मिलना मुश्किल है.

ALSO READ: IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, 27 करोड़ लेके खिलाड़ी हुआ बाहर, अब महज 2 करोड़ वाला खिलाड़ी होगा नया कप्तान