IND vs NZ TEAM INDIA MI RCB

भारतीय टीम (Team India) आज से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करने वाली है. 3 मैचों की ये टी20 सीरीज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाएगा, उसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी तक टीम की घोषणा नही हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे टी20 के बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो सकती है.

बीसीसीआई (BCCI), न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव करने के बारे में सोच रही है. ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि बीसीसीआई पहले टेस्ट में किन 16 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

रोहित शर्मा होंगे कप्तान तो बिहार के इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की कमान भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के हाथ में ही रहेगी. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, तो इसके साथ ही ईरानी कप 2024 में मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मुकेश कुमार भी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

इसके साथ ही बतौर आलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं, पिछले कुछ समय से शार्दुल ठाकुर चोट की वजह से टीम इंडिया और क्रिकेट के मैदान से दुरी बनाए हुए थे, लेकिन ईरानी कप 2024 से उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है और उम्मीद है कि चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन पर विश्वास जता सकते हैं.

इन आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, अगर उनके आईपीएल फ्रेंचाइजी के बारे में जानें तो मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह टीम में जगह बना सकते हैं, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की सम्भावित 16 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

ALSO READ: IND vs NZ: बुमराह-आकाशदीप को आराम, मुकेश कुमार-मोहम्मद शमी को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल