ind vs WI
IND vs WI: सरफराज-श्रेयस को मौका, नितीश रेड्डी की एंट्री, इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज से भिड़ेगी Team India 18 खिलाड़ी को मौका

शुभ्मन गिल की कप्तानी से सजी Team India को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसके साथ ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन चक्र की शुरुआत होने वाली है। हालांकि इसके लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज के बाद Team India को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। कहा जा रहा हैं कि इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ Team India खिलाड़ियों के प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में उनके चयन पर मोहर लगाएगा।

इस महीने वेस्टइंडीज के साथ भिड़े की Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक चक्र में किसी भी टीम को 6 सीरीज खेली होती है। जिसमें तीन घरेलू और तीन विदेशी सरजमीं पर होती है। Team India की पहली सीरीज 20 जून से शुरू हो जाएगी। इसके बाद भारत को देव देश की मेजबानी कर घरेलू सीरीज खेलनी है। अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन में 10 से 14 अक्टूबर के बीच में खेला जाएगा। हालांकि सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है।

इंग्लैंड जाने वाले तीन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, श्रेयस-सरफराज की एंट्री

बीसीसीआई की मैनेजमेंट द्वारा इंग्लैंड जाने वाली 18 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिनकी कप्तानी गिल के हाथों में है तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शामिल किए गए तीन खिलाड़ियों का पत्ता वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कट सकता है।

जिसमें अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा है। वही श्रेयस यार जिनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हुआ उनको मौका मिल सकता है सरफराज खान भी इस सीरीज के लिए चुने जा सकते है. बाकी 15 खिलाड़ियों को सीरीज में मौका मिल सकता है। लेकिन अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, साईं सुदर्शन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, धुरु जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और कुलदीप यादव।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे के लिए इन आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, GT के 4 तो इन टीमों के 1-1 खिलाड़ी को मौका