Team India Dhruv JUREL

सिनेमा घर में फिलहाल सिंघम का जादू चल रहा है, जिसे इस Team India के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैदान पर भी करके दिखा दिया है। पूरी टीम जहाँ सरेंडर कर रही है, उसी मैदान पर इस भारतीय खिलाड़ी ने अकेले दम पर लड़ाई की। जिसकी वजह से ही इंडिया ए की टीम अपनी इज्जत बचाने में सफल हो सकी। ये खिलाड़ी अब केएल राहुल और सरफराज खान का करियर खत्म करने वाला है।

Team India को मिल गया एक नया सिंघम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ठीक पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहाँ पर दूसरे टेस्ट मैच में मुख्य टीम में सेलेक्ट हुए 5 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने Team India को 161 रनों पर पवेलियन भेज दिया।

जिसमें सिर्फ एक खिलाड़ी का ही जलवा देखने को मिला। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्होंने अकेले 80 रनों की पारी खेली। जुरेल को किसी भी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला, जिसके कारण ही छोटे स्कोर पर ही टीम रूक गई। ध्रुव जुरेल अब दूसरी पारी में भी अकेले ही लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही अब उन्हें सिंघम कहा जा रहा है।

सरफराज खान और केएल राहुल का करियर होगा खत्म

फिलहाल ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर होने के नाते Team India में बेंच पर ही बैठना पड़ता है, लेकिन अब वो टीम में बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं। ऋषभ पंत नंबर 5 तो वहीं ध्रुव जुरेल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। जिसके कारण ही अब सरफराज खान और केएल राहुल को मौका नहीं मिलेगा।

जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाजो के खिलाफ बेहद आसानी से रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही अब वो कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बेहद करीब जा सकते हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाकर ही Team India में जगह बनाई थी। जिसके कारण ही अब फैंस भी उनका साथ दे रहे हैं।

ALSO READ: Suryakumar Yadav: ‘वह जब 90 पर था तभी भी…’, सूर्या ने संजू की शतक की नहीं की तारीफ बताया यह वजह