BCCI TEAM INDIA

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच अभी हाल ही में 3 मैचों की टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. 3 टी20 सीरीज में तो भारत (Team India) ने जीत हासिल की और श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) को हर मैच में शिकस्त दी. भारत ने टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी की और हर मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की खबर ली, इसकी वजह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की विस्फोटक बल्लेबाजी रही, लेकिन वनडे में इसके विपरीत हुआ भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही.

भारत (Team India) की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ही बल्ला चला, रोहित शर्मा अकेले ही हर मैच में लड़ते नजर आए. पहले दोनों वनडे मैचों में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा, जबकि तीसरे मैच में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

यशस्वी जायसवाल को देना होगा Team India के वनडे में मौका

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत (Team India) के लिए जिस भी फ़ॉर्मेट में खेला है, उन्होंने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की है और उसी तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं, जिस अंदाज में कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं. रोहित शर्मा अगर तेजी से रन बना रहे हैं, तो उस दौरान यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोस रहता है, लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा अपनी लय बदलते हैं, तो यशस्वी जायसवाल 150 या 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते दीखते हैं.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय टीम (Team India) टी20 और टेस्ट में मौका दे रही है, लेकिन वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद शुभमन गिल बने हुए हैं, लेकिन शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से यशस्वी जायसवाल जैसा नहीं रहा है.

भारत की टीम वनडे में श्रीलंका में बिखर गई, वहीं श्रीलंका में उन्ही गेंदबाजों के सामने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बड़ी पारी खेलते हुए नजर आए, ऐसे में ये साफ है कि अब समय आ गया है जब यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के वनडे टीम में मौका दिया जाए.

कैसा रहा है Team India के लिए यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत (Team India) के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में उन्होंने 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रनों का रहा है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक, 4 अर्द्धशतक और 2 बार दोहरा शतक लगाया है.

वहीं भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 23 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 22 पारियों में बल्लेबाजी की और 2 बार नॉट आउट रहे. टी20 में यशस्वी जायसवाल ने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का रहा है. इस फ़ॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 5 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: विनेश फोगाट सिल्वर नहीं गोल्ड की हकदार थीं, जानें विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन को लेकर क्या बोले नीरज चोपड़ा