WTC 2025-27 FTP Team India

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेल रही है. इस सीरीज का 5वां  टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है, जहां पहले ही दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन अब तक इस सीरीज में बेहद खराब रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

वहीं इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जो गाबा में खेला गया ड्रा पर खत्म हुआ, लेकिन अगर बारिश से ये मैच प्रभावित नही रहा होता तो टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में भी शिकस्त का सामना करना पड़ता. वहीं सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) को मुंह की खानी पड़ी. अब इस सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है.

Team India: रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की चर्चा इस समय जोरो पर है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. 3 मैचों की 5 पारियों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 रन बनाए, जिसके बाद से उनके संन्यास की चर्चा तेज हो गई थी और इसी वजह से उन्हें 5वें टेस्ट मैच से बाहर रखा गया है.

रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा के बीच 38 साल के दूसरे भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलविदा कहने का मन काफी पहले बना लिया था और उन्होंने 31 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ मैच से पहले टीम मैनेजमेंट को अपने इस फैसले के बारे में बताया.

शेल्डन जैक्सन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि

“यह टूर्नामेंट से पहले से ही मेरे दिमाग में था और मैं इसे हर गेम पर ध्यान देता रहा, लेकिन पंजाब मैच से पहले मैंने टीम को बताया, लेकिन वे चाहते थे कि मैं खेलते हुए विदा लूं.यह उनकी ओर से एक बहुत ही दयालु कदम था और मैं वास्तव में उनके इस कदम के लिए आभारी हूं.”

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नही मिला था शेल्डन को मौका

शेल्डन जैक्सन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम में जगह नही मिली थी. शेल्डन जैक्सन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के किसी भी मैच में मौका नही मिला था, उसके बावजूद सौराष्ट्र की टीम ने ग्रुप लीग के 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया था.

इसके बाद से शेल्डन जैक्सन को लगा कि अब उनका समय खत्म हो चूका है और टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. यही वजह है कि शेल्डन जैक्सन ने लिस्ट ए और टी20 से संन्यास लेने का फैसला किया है.

शेल्डन जैक्सन ने इस दौरान अपने फैसले की जानकरी देते हुए आगे कहा कि

“सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सौराष्ट्र के युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला, उससे मुझे यकीन हो गया कि मेरा समय खत्म हो गया है. मुझे किसी की जगह रोकना सही नहीं लगा. 37-38 की उम्र में, अगर मैं 5000 रन भी बना लेता, तो भी मैं राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाता. या यूं कहें कि मैं दस बार शून्य पर आउट हो जाता, तो सबसे बुरा तो यह होता कि मैं राज्य की टीम से बाहर हो जाता.”

ALSO READ: Champions Trophy 2025 से रोहित-गंभीर दोनों की छुट्टी, हार्दिक-श्रेयस की वापसी, भारत को मिला नया कप्तान, 15 सदस्यीय टीम फाइनल!