Team India Schedule till february 2025

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद से भारतीय टीम (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने पद से इस्तीफा दिया और उनके जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम (Team India) का नया कोच बनाया गया. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली. टी20 से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे से दोनों ने आराम माँगा था.

हालांकि नये कोच गौतम गंभीर ने कहा कि इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को लंबे समय तक कोई वनडे सीरीज नहीं खेलनी है. गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रिक्वेस्ट किया कि ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए वापस आएं और उन्होंने अपने कोच का सम्मान करते हुए टीम में वापसी की.

Team India को करना पड़ा वनडे सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के आने के बाद भी भारतीय टीम (Team India) को वनडे सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि टी20 में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दी. इसके बाद वनडे में 27 सालों बाद श्रीलंका की टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजे होने के बाद भी 0-2 से हराया और भारत को किसी भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, तो वहीं इसके बाद भी भारत को या तो टेस्ट या फिर टी20 मैच खेलना है. ऐसे में सबके मन में सवाल ये है कि भारतीय टीम (Team India) को वनडे सीरीज कब खेलनी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय टीम (Team India) को किन टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है आइए जानते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक के लिए Team India का शेड्यूल

बांग्लादेश:

19 से 23 सितम्बर 2024 – भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

27 सितम्बर से अक्‍टूबर 2024 – भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क, कानपुर

06 अक्टूबर 2024 – भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टी20, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

9 अक्टूबर 2024 – भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी20, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

12 अक्टूबर 2024 – भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी20, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

न्‍यूजीलैंड का भारत दौरा

16 से 20 अक्टूबर 2024 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

24 से 28 अक्टूबर 2024 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

1 से 5 नवंबर 2024 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा

22 से 26 नवंबर 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम, पर्थ

6 से 10 दिसंबर 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, एडिलेड ओवल, एडिलेड

14 से 18 दिसंबर 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट, द गाबा, ब्रिस्बेन
26 से 30 दिसंबर 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

3 से 7 जनवरी 2025 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पांचवां टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

इंग्‍लैंड का भारत दौरा

22 जनवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी20, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
25 जनवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20, ईडन गार्डन्स, कोलकाता

28 जनवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

31 जनवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टी20, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
2 फरवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टी20, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

6 फरवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

9 फरवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे, बाराबती स्टेडियम, कटक
12 फरवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ALSO READ: DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग में इस टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव