Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड दौरा खत्म अब 2026-27 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इन 6 देशों के साथ होगा भारत का मुकाबला

Team India Schedule 2026
इंग्लैंड दौरा खत्म अब 2026-27 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इन 6 देशों के साथ होगा भारत का मुकाबला

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा पर खत्म हुई, भारतीय टीम (Team India) अब स्वदेश लौट आई है, ऐसे में भारतीय फैंस के मन में एक सवाल है कि टीम इंडिया अब अपना अगला दौरा किस देश के खिलाफ करेगी, ऐसे में आई हम आपके इस सवाल का जवाब अपने इस लेख के माध्यम से देते हैं।

इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को कई और मुकाबले खेलने हैं, जिसके लिए टीम तैयारी मे लगी हुई है। इस के साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि भारतीय टीम के साल 2027 के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया तो आइए आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

2026 में इन टीमों से होगी Team India की भिडंत

सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम का साल 2026 का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके हिसाब से टीम  पूरे साल काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है। इस शेड्यूल में टीम के  घरेलू के साछ ही विदेशी दौरे के बारे में जानकारी दी गई है। सूत्रों के हिसाब से साल 2026 के शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम सबसे पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है।

यह मुकाबला टी20 सीरीज का होने वाला है। इस मुकाबले को खत्म करने के बाद साल 2026 में भारतीय टीम (Team India) अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई सीरीज खेलती हुई दिखाई देने वाली है।

इन टीमों के साथ होंगे सबसे ज्यादा मैच

साल 2026 के शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम (Team India) सबसे ज्यादा मुकाबले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच, 6 ODI मैच और साथ में ही 10 T20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इस हिसाब से भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 18 मुकाबले खेलते हुए दिखाई देने वाली है।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले टीम 2 टेस्ट मैच, 6 ODI मैच, और 10 T20 मैच खेलने वाली है। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैच, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 मैच, इंग्लैंड के खिलाफ कुल 8 मैच, श्रीलंका खिलाफ भी टीम कुल 8 मैच और फिर अफगनिस्तान के खिलाफ टीम 7 मैच खेलने वाली है।

कब खेले जाएंगे मुकाबले

साल 2026  शेड्यूल के हिसाब से खेलने जाने वाले मैचों के बारे में बात करें तो शेड्यूल के हिसाब से भारतीय टीम (Team India) अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली है, जो कि अक्टूबर 2025 में घर पर ही खेला जाएगा इस मुकाबले में टीम 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इस सीरीज के बाद दूसरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह सीरीज 3 मैचों की वनडे और 5 मचों कि T20 सीरीज होंगी जोकि अक्टूबर 2025 से नंबर 2025 तक चलने वाली है।

इस सीरीज को खत्म करने के बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ घर पर ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद साल 2026 में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों T20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ जून 2026 में 1 मैच की टेस्ट और 3 मैचों की ODI सीरीज, आफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही घर पर जुलाई 2026 में 3 वनडे और 3 मैचों कि ODI सीरीज, इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे और 5 मैचों कि T20, अगस्त 2026 में श्री लंका का दौरा जहां पर टीम 2 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेले जाएंगे।

2026 से 2027 तक Team India का शेड्यूल

साल 2026 के सितंबर माह में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज, साल 2026 के सितंबर और अक्टूबर माह मे वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की T20 सीरीज, साल 2026 के अक्टूबर और नवंबर माह में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों WTC सीरीज, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2026 में 3 मैचों कि ODI और 3 मैचों की T20 सीरीज और फिर साल 2027 के शुरुआत में यानी कि जनवरी और फरवरी 2027 में 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं।

ALSO READ: AB de Villiers ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल 11, विराट को नहीं धोनी को बनाया कप्तान, इन खिलाड़ी को दी जगह

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...