shubman gill pant champions trophy Team India BCCI
ब्रेकिंग: पंत व गिल सहित 6 भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की आज अंतिम तारीख है, लेकिन बीसीसीआई ने लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों की वजह से बीसीसीआई ने आईसीसी से 1 हफ्ते का और समय माँगा है. इस दौरान बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ कल रात टी20 टीम का ऐलान हो गया है.

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टी20 टीम देखने के बाद ये तय है कि वनडे सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जाना है, उन्हें टी20 टीम से बाहर रखा गया है, जिनमे ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Rishabh Pant and Shubman Gill) समेत 6 खिलाड़ी शामिल हैं.

ऋषभ पंत और गिल समेत ये 6 खिलाड़ी बाहर

भारतीय टीम (Team India) जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज चुनी गई है, उसमे ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौका न देने के पीछे की वजह साफ है कि ये सभी 6 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलते नजर आयेंगे.

केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर पहली पसंद माना जा रहा है. केएल राहुल ने अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था और यशस्वी जायसवाल के साथ पहले ही मैच में 200 से अधिक की ओपनिंग साझेदारी की थी. वहीं यशस्वी जायसवाल को भी चयनकर्ता अब टी20 और टेस्ट के बाद वनडे डेब्यू का मौका देना चाहते हैं.

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भले ही खराब रहा है, लेकिन उन्हें बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है.ऐसा ही शुभमन गिल के साथ भी होने की उम्मीद है उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. वहीं ऋषभ पंत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से हैं Team India से बाहर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखने के पीछे की वजह उनकी चोट है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच में उनके पीठ में ऐंठन आ गई थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरे सेशन में गेंदबाजी नही की थी. अभी रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह के फिट होने में समय लगेगा , इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में उनके खेलने की उम्मीद कम है.

भारतीय टीम अगर नॉकआउट में पहुंचती है, तो टीम इंडिया (Team India) के लिए जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी तक जसप्रीत बुमराह की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नही दिया गया है.

ALSO READ: बुमराह, पंत और रेड्डी बाहर, रोहित की कप्तानी में सूर्या की सरप्राइज एंट्री, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान