ROHIT SHARMA TEAM INDIA CAPT

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ग्रुप स्टेज लगभग समाप्त होने की कगार पर है। इस ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम (Team India) ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर खत्म किया है और टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है।

जहां भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी। टीम यह सभी मैच वेस्टइंडीज के ग्रांउड पर खेलेगी। आइए जानते हैं टीम के इन तीनों ग्रांउड पर रिकॉर्ड।

किंग्सटन ओवल में Team India का रिकॉर्ड है बेहद खराब

भारतीय टीम (Team India) सुपर 8 में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 20 जून को किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम ने ये दोनों ही मैच साल 2010 में खेले थे, जिसमें एक में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से जबकि दूसरे मैच में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

एंटीगुआ में अब तक भारत ने नहीं खेला कोई टी20 मैच

अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को खेलेगी।

यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।

सेंट लूसिया

टीम सुपर 8 का अपना अंतिम मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी।

इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में उनको जीत मिली है, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये तीनों ही मुकाबले भारत ने साल 2010 के टी20 विश्व कप में खेले थे।

ALSO READ: Shivam Dube ने इन खिलाड़ियों की बढ़ाई चिंता, खतरे में पड़ा इन 2 खिलाड़ियों का करियर, शुरू होने से पहले खत्म हो सकता है करियर!