Team India beats usa by 7 wickets

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में कल रात भारतीय टीम (Team India) का सामना मेजबान टीम अमेरिका से हुआ, जहां भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने भारतीय टीम को तगड़ी चुनौती दी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने भी जमकर रन बनाए.

अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 110 रन बनाए और भारतीय टीम को 111 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की.

अमेरिकी बल्लेबाजों ने दिखाई परिपक्वता

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत कुछ खास नही रही. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में अमेरिका को 2 बड़े झटके दे डाले. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में शायन जहांगीर और एंड्रीस गूस को पवेलियन की राह दिखा दिया. पहला ओवर खत्म होते ही अमेरिका 3 रनों पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. कप्तान आरोन जोनस भी आज कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन ही बना सके.

अमेरिका के दूसरे ओपनर बल्लेबाज स्टीवन टेलर और नीतीश कुमार ने टीम इंडिया के सामने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. स्टीवन टेलर ने 24 तो नीतीश कुमार ने 27 रनों की अमेरिका के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. इन बल्लेबाजों की बदौलत अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 110 रन बनाए.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए, तो वहीं उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 तो अक्षर पटेल को 1 सफलता हाथ लगी.

10 गेंद पहले ही Team India ने 7 विकेट से जीता मैच

अमेरिका के द्वारा मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत भी बेहद खराब रही. भारत ने सौरव नेत्रवालकर के पहले 2 ओवरो में 2 विकेट दे डाले. भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा. विराट कोहली अमेरिका के सामने अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

इसके बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने भारत (Team India) की पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए अभी सिर्फ 29 रन ही जोड़े थे, कि अली खान ने ऋषभ पंत का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. ऋषभ पंत 20 गेंदों में 18 रन ही बना सके.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव का साथ देने शिवम दुबे आए. पहले 2 मैचों में फ्लॉप रहे शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने कल के मैच में न सिर्फ फॉर्म में वापसी की बल्कि भारत (Team India) को मैच जिताकर नाबाद पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 50 रन तो शिवम दुबे ने 35 गेंदों में 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवालकर ने 2 तो अली खान ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ: WI vs NZ: लौट आया क्रिकेट का जायंट, न्यूजीलैंड को रौंद कर सुपर 8 में पहुंचा वेस्टइंडीज, टी20 विश्वकप से बाहर हुआ न्यूजीलैंड