Hardik Pandya Team India Sanju

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) का अगला लक्ष्य आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीतने पर है. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कन्फर्म किया था कि पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम के कप्तान होंगे.

जय शाह (Jay Shah) की घोषणा के बाद ही अब टीम इंडिया (Team India) के सम्भावित टीम की भी चयन की जा रही है. आइए जानते हैं कौन है वो 15 खिलाड़ी जिन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) तक वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है.

ICC Champions Trophy 2025 में ये बल्लेबाज होंगे Team India में शामिल

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना तय है. वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज की बात करें तो शुभमन गिल को टीम इंडिया में मौका मिलना तय है, क्योंकि पिछले 2 सालों से वनडे में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं तीसरे ओपनर के तौर पर टी20 विश्व कप 2024 की तरह यशस्वी जायसवाल ही बतौर रिजर्व ओपनर टीम  इंडिया में शामिल होंगे.

इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. विराट कोहली के बाद नंबर 4 पर केएल राहुल नजर आयेंगे, क्योंकि टी20 में भले ही केएल राहुल का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, लेकिन वनडे में उन्हें मौका मिल सकता है. इसके बाद श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में नजर आने वाले हैं.

नंबर 6 की बात करें तो आईसीसी विश्व कप 2023 की तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी सूर्यकुमार यादव नजर आयेंगे. नंबर 7 पर बतौर फिनिशर रिंकू सिंह खेलते नजर आ सकते हैं, तो वहीं बतौर आलराउंडर टीम में नंबर 8 पर हार्दिक पंड्या को जगह दिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या को बतौर उप कप्तान टीम में मौका दिया जा सकता है.

इन गेंदबाजों को Team India में मिल सकता है मौका

अब बात करें स्पिनरों की तो इस टीम में सबसे अनुभवी आलराउंडर स्पिनर रविंद्र जडेजा नजर आयेंगे, तो वहीं दूसरे स्पिनर आलराउंडर के तौर पर टी20 विश्व कप में धमाल मचाने वाले अक्षर पटेल खेलते नजर आयेंगे. इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है.

बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह को मौका मिलना तय है, तो वहीं उनके साथ अर्शदीप सिंह अब टी20 के बाद वनडे में भी अपनी जगह बना सकते हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी मौका मिल सकता है. वहीं अगर मोहम्मद शमी फिट रहे तो उन्हें भी मौका मिल सकता है.

ALSO READ:इन शर्तो के साथ भारतीय टीम के कोच बने हैं गौतम गंभीर, अजित अगरकर समेत इन दिग्गजों की होगी छुट्टी!