भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में अगले महीने मे होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारी में लगी हुई है। यह एशिया कप 2025 टी20 प्रारुप में खेला जाने वाला है, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।
हालांकि अब सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है कि बोर्ड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है, तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल को उपकप्तानी
BCCI के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों के लिए जिस भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जाने वाला है, उसकी कमान भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जिन्हें फैंस हिटमैन के नाम से भी जाने है यानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
इसी के साथ ही टीम के उप कप्तान पद पर नियुक्त होने वाले खिलाड़ी के बात करें तो इस पद के लिए BCCI युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को नियुक्त कर सकती है। दरअसल इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का कप्तान शुभमन गिल को ही चुना गया था, जिसमें भारतीय टेस्ट टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। यही बड़ा कारण है कि शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों कि वनडे सीरीज के शेड्यूल कि बात करें इस सीरीज का आगाज 30 नवंबर 2025 से होने वाला है। जिसके लिए टीम ने लिए टीम ने अभी ही तैयारी शुरु कर दी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
यह स्टेडियम भारत में मौदूज है जिसके चलते यह सीरीज भारत में ही खेली जाने वाली है। वही इस सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर 2025 को खेला जाने वाली है। अगर आप भी इस सीरीज के सभी मुकाबले देखना चाहते है तो आप 1:30 पर सारे मुकाबले देख सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बोर्ड जिस टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करने वाली है, उसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली को भी स्थान मिलने वाला है। इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा के साथ टीम के तेज और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया जाने वाला है।
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मैचों में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने थे और टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। वहीं विराट कोहली ने भी IPL 2025 में RCB टीम के लिए काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो उसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, वाशिंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता हैं।