IND vs NZ TEST Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team), न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 3-0 से शिकस्त देने में सफल हो जाती है, तो टीम इंडिया (Team India) का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने के लिए सिर्फ 1 मैच जीतने की जरूरत होगी.

ऐसे में इस सीरीज के लिए भारतीय टीम एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी तरफ भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जो बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे.

यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ भी कुछ ऐसा ही है. ऐसे में भारतीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, वहीं इनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में ईशान किशन (Ishan Kishan) और बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मौका मिल सकता है.

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने अभी हाल ही में मुंबई के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी हाल ही में मुंबई के खिलाफ ईरानी कप में 292 गेंदों पर 191 रनों की पारी खेली. वहीं इसके पहले दलीप ट्रॉफी में भी बंगाल के इस ओपनर बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा.

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. बंगाल के इस ओपनर बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 97 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 48.44 की औसत से उन्होंने 7315 रन बनाए हैं, जिसमे 25 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं.

ईशान किशन को मिल सकता है ऋषभ पंत की जगह Team India में मौका

ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया. हालांकि बुची बाबू टूर्नामेंट से इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट खेलना शुरू किया और शतकीय पारी खेली.

इसके बाद दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में भी ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा और दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को आराम देकर इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती मैचों में मौका दिया जा सकता है.

मुकेश कुमार को मिल सकता है यश दयाल की जगह मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यश दयाल (Yash Dayal) को मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नही मिला था. अब खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका दिया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सम्भावित 16 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फाइनल, संजू-अभिषेक ओपनर्स, मयंक का डेब्यू, 6 आलराउंडर्स को मौका