भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर अपना पूरा ध्यान दें रही है। इस एशिया कप के लिए टीम में कई सारे बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, जिसमें टीम की कमान सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह एशिया कप काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इसलिए टीम की पूरी कोशिश होगी कि इस सीजन एशिया कप का खिताब टीम इंडिया (Team India) के पास ही आएं। एशिया कप के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, ऐसे में आइए जानते हैं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
शुभमन गिल होंगे Team India के कप्तान
दरअल भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हिट मैन यानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट प्रारुप से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई थी। गिल कि कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
इसी को देखते हुए एक बार फिर से भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गिल को ही टीम की कमान सौंपी है।
ऋतुराज को मिलेगा मौका?
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें भारतीय टीम के अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया।
दरअसल इंग्लैंज दौरे पर साईं सुदर्शन को टेस्ट प्रारुप में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन खिलाड़ी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा पाए थे। यही कारण है कि टीम में साई सुदर्शन के स्थान पर ऋतुराज को मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। इस लिए सीरीज के सभी मैच भारत मे ही खेले जाने वाले हैं। जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर से शुरु होकर 6 अक्टूबर तक चलने वाला है।
जो कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा वही दूसरा मैच 10 सितंबर से 14 अक्टूबर से चलने वाला है। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत विकेटकीपर और उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, वाशिगंटन सुंदर, रविद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।