Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में अगले महीने में होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारी में लगी हुई है। भारतीय टीम (Team India) के लिए यह एशिया कप काफी ज्यादा अहम है। इसलिए टीम की पूरी कोशिस होगी कि इस एशिया कप का खिताब टीम के पास ही आए।
एशिया कप के साथ ही यह खबर आ रही है कि BCCI ने हाल ही में एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। तो आइए आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं कि वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में किन- किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड जिस टीम का ऐलान करने वाली है। उसकी कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी जा सकती है, क्योकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहली ही टेस्ट प्रारुप को अलविदा बोल दिया था। जिसके बाद गिल टीम कि कमान सौंपी गई थी। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था।
इसी के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान पद के लिए IPL में पंजाब किंग्स के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उप कप्तान पद के लिए चुना जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल बताने से पहले मैं आपको इस बारे में जानकारी दे देता हूं कि इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, भारत का दौरा करने वाली है। इसलिए इस सीरीज के सभी मैच भारत में ही खेले जाने वाले है।
अब इस सीरीज के शेड्यूल कि बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाला है। जो कि भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है, जो कि अहमदाबाज में स्थित है। वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलने वाला है, जो कि अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम दिल्ली मे मौजूद है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित टेस्ट Team India
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ईशान किशन, रवि बिश्नोई अश्रर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हार्षित राणा, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी को BCCI टीम में शामिल कर सकती हैं।